हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लेकर फैंस में क्रेज था। क्या यह क्रेज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बदल सका? क्या ‘थामा’ को यह फिल्म टक्कर दे रही है? जानिए, पहले दिन ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने कितने रुपये बाॅक्स ऑफिस पर बटोर लिए हैं।
Trending Videos
2 of 5
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन की कितनी कमाई?
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन 6.61 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म का शुरुआती कलेक्शन है। फिल्म पहले दिन अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया गया है।
3 of 5
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
फेस्टिव सीजन का मिला फायदा
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दिवाली के फेस्टिव सीजन में रिलीज हुई। इस फेस्टिव सीजन में फिल्में देखने दर्शक बड़ी संख्या में आते हैं। ऐसे में फिल्मों के कलेक्शन में इजाफा दिखता है। आने वाले दिनों में या वीकएंड तक यह फिल्म कितना कलेक्शन करती है, यह देखना होगा।
4 of 5
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’
– फोटो : इंस्टाग्राम- @harshvardhanrane
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक जुनूनी आशिकी की कहानी है। फिल्म में हर्षवर्धन राणे ने विक्रमादित्य नाम के एक आर्टिस्ट का रोल किया है। जो अदा (सोनम बाजवा) नाम की लड़की के प्यार में डूब जाता है। लेकिन यह कहानी आगे चलकर पागलपन, जुनूनी की हद में बदल जाती है।
फिल्म ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘थामा’ ने कलेक्शन में बाजी मारी
‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने शुरुआती कलेक्शन अच्छा किया है, लेकिन फिल्म ‘थामा’ से यह कलेक्शन के मामले में पीछे रह गई है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ ने पहले दिन 18.8 करोड़ रुपये कमाए हैं। पहले दिन दर्शकों के बीच ‘थामा’ को लेकर ज्यादा एक्साइटमेंट दिखी है।