जवाब न देना माना जाएगा इस्तीफा
एलन मस्क ने घोषणा की है कि ‘जवाब न देने पर इस्तीफा माना जाएगा।’ सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के एचआर ईमेल एड्रेस से भेजे गए ईमेल में लिखा गया है कि ‘कृपया इस ईमेल का जवाब, पिछले सप्ताह आपने जो कुछ भी किया है, उसके लगभग 5 बुलेट (पॉइंट) के साथ दें और अपने प्रबंधक को कॉपी करें। कृपया कोई क्लासीफाइड जानकारी, लिंक या अटैचमेंट न भेजें।’
ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा गया है, ‘आपने पिछले सप्ताह क्या किया?’ सीएनएन ने कई एजेंसियों में संघीय कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल की प्रतियां प्राप्त होने का दावा किया है। ये ईमेल एलन मस्क के सोशल मीडिया पर पोस्ट के तुरंत बाद भेजे गए, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों को नौकरी जाने की धमकी दी थी।
ट्रंप ने की मस्क की तारीफ
शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मस्क ने लिखा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के अनुरूप, सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल प्राप्त होगा, जिसमें यह समझने का अनुरोध किया जाएगा कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या किया।’ मस्क ने आगे लिखा, ‘जवाब न देने पर इस्तीफा माना जाएगा।’ इसके पहले ट्रंप ने मस्क की तारीफ करते हुए कहा था कि वह ‘बहुत अच्छा काम’ कर रहे हैं और उन्हें सुझाव दिया था कि वह अधिक ‘आक्रामक’ हों।
हालांकि, कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में यह नहीं लिखा है कि जवाब न देने को इस्तीफा माना जाएगा। इसमें कहा गया है कि जमा करने की अंतिम तारीख सोमवार 11:59 बजे (अमेरिकी समयानुसार) है। यह स्पष्ट नहीं है कि यदि संघीय कर्मचारी उनके अनुरोध पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो मस्क के पास उन्हें नौकरी से निकालने का क्या कानूनी आधार होगा तथा उन कर्मचारियों के साथ क्या होगा जो गोपनीय कार्य का विवरण नहीं दे सकते।