• Tue. Oct 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Eu Chief Von Der Leyen Faces More Confidence Votes This Week She Almost Certain To Win Again – Amar Ujala Hindi News Live – European Union:अविश्वास प्रस्तावों पर माहौल गर्म, Eu प्रमुख वॉन डेर लेयन बोलीं

Byadmin

Oct 7, 2025


रूस और यूरोपीय देशों के बीच चल रहे तनातनी के बीच यूरोपीय संघ (ईयू) की प्रमुख और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने सोमवार को यूरोपीय संसद में सांसदों को चेताया कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फूट डालो नीति का शिकार न बनें। उन्होंने कहा कि यूरोप को एकजुट होकर 450 मिलियन यूरोपीय नागरिकों के लिए काम करना चाहिए। बता दें कि ये पूरा मामला तब सामने आया जब इस सप्ताह गुरुवार को संसद में दो अविश्वास प्रस्तावों पर मतदान होना है। ये प्रस्ताव यूरोपीय संसद के दो धड़ों वामपंथी गुट और दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी गुट द्वारा लाए गए हैं।

मामले में वामपंथी गुट ने वॉन डेर लेयन पर नुकसानदेह व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर करने और गाजा में अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। वहीं दक्षिणपंथी ‘यूरोप के लिए देशभक्त नाम से प्रचलित समूह ने अत्यधिक प्रवास, खाद्य सुरक्षा खतरे में डालने और किसानों की अनदेखी जैसे मुद्दों पर हमला बोला है।

ये भी पढ़ें:- परमाणु हथियार समझौता: ‘संधि के विस्तार को लेकर उम्मीद बढ़ गई..’, क्रेमलिन ने ट्रंप के जवाब का किया स्वागत

वॉन लेयर का पलटवार, जानिए क्या कहा?

स्ट्रासबर्ग में अपने भाषण में वॉन डेर लेयन ने कहा कि हमारे विरोधी सिर्फ हमारी एकता का फायदा नहीं उठाना चाहते, वे खुद ही इसे तोड़ने में लगे हैं। उन्होंने रूस की ओर इशारा करते हुए कहा कि पुतिन के यूरोप में आज्ञाकारी दोस्त हैं जो उसके लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पुरानी चाल है, फूट डालना, झूठ फैलाना, दूसरों को दोषी ठहराना ताकि यूरोपीय आपस में ही लड़ते रहें।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: दुर्लभ खनिज सौदे पर आगे बढ़े अमेरिका-पाकिस्तान, नमूने की पहली खेप पहुंची; पीटीआई ने जताई आपत्ति

प्रस्ताव के पारित होने की संभावना कम

गौरतलब है कि दोनों गुटों की तरफ से लाए गए इन अविश्वास प्रस्तावों को पारित होने के लिए संसद में दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है, लेकिन केंद्रीय (सेंट्रिस्ट) और समर्थक-ईयू राजनीतिक दल जिनके पास संसद में बहुमत है, वे इन्हें खारिज करने वाले हैं। इससे पहले जुलाई में भी वॉन डेर लेयन एक अविश्वास प्रस्ताव आराम से पार कर चुकी हैं, जो एक दशक में पहली बार हुआ था। हालांकि, यह वोटिंग उनके और उनके दल यूरोपियन पीपुल्स पार्टी (ईपीपी) के खिलाफ नाराजगी का केंद्र बन गई है। कुछ सांसदों ने उन पर दक्षिणपंथी ताकतों से गठजोड़ कर एजेंडा चलाने का भी आरोप लगाया है।

By admin