• Sun. Aug 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Eur-2 Will Make Delhi Jam Free Pm Modi Will Inaugurate It On Monday – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 16, 2025


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार

Updated Sat, 16 Aug 2025 06:38 PM IST

यूईआर-2 दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी को नए स्तर पर ले जाएगा। यह एनएच-44, एनएच-9 और एनएच-48 जैसे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेगा। इसके अलावा, यह सोनीपत और बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों को लिंक रोड से जोड़ेगा, जिससे उद्योग और माल की आवाजाही को गति मिलेगी।


EUR-2 will make Delhi jam free PM Modi will inaugurate it on monday

अर्बन एक्सटेंशन रोड-2
– फोटो : x/reeteshraj777



विस्तार


मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) को राजधानी के लिए गेम-चेंजर बताया। 17 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। ये कॉरिडोर दिल्ली को जाम से राहत देगा, 40 मिनट में आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचाएगा। एनसीआर से चंडीगढ़ तक यात्रा आसान होगी और प्रदूषण कम होगा। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा है कि ये प्रोजेक्ट विकसित दिल्ली बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रोहिणी सेक्टर-37 में अधिकारियों और पार्टी नेताओं के साथ दौरा किया और जरूरी निर्देश दिए।

loader

Trending Videos

By admin