• Thu. Feb 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Exit Poll Delhi 2025: नए एग्ज़िट पोल में किसकी सरकार बनने का अनुमान

Byadmin

Feb 6, 2025


दिल्ली चुनाव

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बुधवार को आए एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी पिछड़ती नज़र आ रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर गुरुवार को दो एजेंसियों ने एक्ज़िट पोल के अनुमान जारी किए हैं.

बुधवार को मतदान ख़त्म होने के बाद जो एग्ज़िट पोल जारी किए गए थे, लगभग सभी में बीजेपी को आम आदमी पार्टी पर भारी बढ़त दिखाई गई थी.

11 में से 8 एग्ज़िट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती दिखाई गई थी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बारे में दूसरे बड़े दल के रूप में सामने आने का अनुमान लगाया गया था.

हालांकि आम आदमी पार्टी ने 2013 और 2015 के एक्ज़िट पोल का हवाला देते हुए इन एग्ज़िट पोल के आंकड़ों को सिरे से ख़ारिज़ कर दिया था. अब गुरुवार को दो एजेंसियों ने भी अपने एग्ज़िट पोल जारी कर दिए हैं.

By admin