• Sat. Feb 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Explosion Took Place Outside Khasa Cantt In Amritsar Happy Pasiya Took Responsibility – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 22, 2025


Explosion took place outside Khasa Cantt in Amritsar Happy Pasiya took responsibility

अमृतसर में धमाका
– फोटो : संवाद/फाइल

विस्तार


अमृतसर में बीएसएफ हेडक्वार्टर खासा कैंट के गेट नंबर 3 के बाहर शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस व सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं सैन्य अधिकारी और पुलिस अधिकारी इस बात से पूरी तरह इनकार कर रहे हैं कि किसी भी तरह का कोई ब्लास्ट हुआ है।

Trending Videos

वहीं दूसरी तरफ विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासियां की ओर से भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इस धमाके की जिम्मेदारी ली गई है। इस पोस्ट में लिखा है कि गेट नंबर 3 के बाहर जो धमाका हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां और गोपी नवाब शहरियों की ओर से ली गई है। इस धमाके की वजह भारत सरकार की ओर से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना है।

By admin