अमर उजाला 17 व 18 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में ‘संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। तरक्की व विकास के रथ पर सवार यूपी किस तरह से आगे बढ़ेगा और लोगों के जीवनस्तर को नई दिशा कैसे दी जा सकती है, इस पर मंथन के लिए देशभर से विशेषज्ञ जुटेंगे।
यह नामचीन हस्तियां संवाद में रखेंगे अपने-अपने विचार
अमर उजाला के वैचारिक संगम ‘संवाद’ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद शामिल होंगे और मंच पर अपने-अपने विचार रखेंगे। इसके अलावा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी, लोकप्रिय फिल्म निर्देशक विशाल फुरिया, मशहूर अभिनेत्री नुसरत भरुचा, अदाकारा जूही बब्बर सोनी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियां आज के सिनेमा के दौर के साथ-साथ कई मुद्दों पर अपने विचार लोगों के साथ साझा करेंगे। वहीं खेल जगत से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, बॉक्सर विजेंदर सिंह शामिल होंगे और खेल-खिलाड़ियों के विकास को लेकर चर्चा करेंगे। वहीं धर्म और अध्यात्म को लेकर लोगों के मार्गदर्शन और उलझनों को दूर करने के लिए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज अपने विचार रखेंगे।
यह भी पढ़ें- Amar Ujala Samvad: संवाद में हिस्सा लेंगे विशाल फुरिया, सिनेमा और निर्देशन से जुड़ी बारीकियों पर करेंगे चर्चा
जानें क्रार्यक्रम में बारे में जरूरी बातें
‘संवाद’ की शुरुआत गुरुवार को लखनऊ में गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी। जिसमें प्रदेश के विकास समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। देश की जानी-मानी शख्सियतें, नीति-नियंता, विचारक-विशेषज्ञ श्रोताओं से रू-ब-रू होंगे। इस मंथन को सुनने के लिए आप भी हमारे साथ जुड़ सकते हैं। इसके लिए अमर उजाला के यूट्यूब और फेसबुक पेज, एप और वेबसाइट पर गुरुवार को आप चर्चा देख सकते हैं। शुक्रवार को कार्यक्रम से जुड़े अगले सत्र होंगे।