नगर निगम मेयर पद के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया हुआ था। लेकिन उसमें से आम आदमी पार्टी की उम्मीवार नीतू मान का नामांकन रद्द कर दिया गया। उनकी जगह पर कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर नामांकन करने वाली निशा दलाल फौजदार मैदान में होंगी। यानी की अब कुल 6 मेयर उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। जिसमें बीजेपी, कांग्रेस, आप के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है। इन सभी ने नामांकन के दौरान जो हलफनामा दिया है, उसमें उनकी शिक्षा का भी जिक्र है।
प्रवीण जोशी ने संस्कृत में एमए की है
बीजेपी की उम्मीदवार प्रवीण जोशी ने एमए की पढ़ाई संस्कृत से की है। साल 1988 में महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक की वह स्टूडेंट रह चुकी हैं। इसके अलावा, सिक्किम युनिवर्सिटी से मास्टर इन एजुकेशन यानी की एमएड की पढ़ाई की हुई है। वहीं, दूसरी तरफ सबसे कम पढ़ी लिखी उम्मीदवार कांग्रेस की लता चंदीला हैं। उन्होंने केवल दसवीं की पढ़ाई ग्रेटर नोएडा से की है।
बीएसपी उम्मीदवार 12वीं पास
अगर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार निशा दलाल फौजदार की बात करें तो उन्होंने 1997 में मैट्रिक की पढ़ाई की। इसके बाद साल 2002 में बीए आर्ट्स की। बीएड की डिग्री भी उन्होंने हासिल की है। वहीं, बीएसपी की मेयर उम्मीदवार मंशा पासवान 12वीं पास हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अनजना और संगीता यादव ने नामांकन किया है। अनजना शर्मा ने एमए आर्ट्स से की है तो वहीं संगीता यादव ने बीए की पढ़ाई डॉ. बीआर अंबेडकर युनिवर्सिटी आगरा से की है।