फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक ने कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन पर मुकदमा करेंगी, ताकि उन्हें बर्खास्त करने से रोका जा सके। इस बारे में मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को उनकी वकील ने जानकारी दी।
वाशिंगटन में लंबे समय से वकील रहीं एब्बे लोवेल ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के पास फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक को हटाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘केवल एक रेफरल पत्र के आधार पर उन्हें बर्खास्त करने का राष्ट्रपति ट्रंप का प्रयास, किसी भी तथ्यात्मक या कानूनी आधार का अभाव रखता है। हम इस अवैध कार्रवाई को चुनौती देने के लिए मुकदमा दायर करेंगे।’
सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है यह मामला
यह मामला अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है। साथ ही पारंपरिक रूप से फेड जैसी स्वतंत्र संस्था पर राष्ट्रपति के कानूनी अधिकार की सीमाओं को और अधिक स्पष्ट रूप से परिभाषित कर सकता है।
ये भी पढ़ें: US Trade Deals: ट्रंप बोले- EU समेत कई देशों से ऐतिहासिक व्यापार समझौते, अब अमेरिकी खजाने में आ रहे अरबों डॉलर
ट्रंप के सफल होने पर कमजोर हो सकती है फेड की राजनीतिक स्वतंत्रता
फेडरल रिजर्व अमेरिका की ब्याज दरें तय करता है। ये दरें सीधे घर, कार, बिजनेस लोन, निवेशकों के भरोसे, महंगाई और पूरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर असर डालती हैं। राष्ट्रपति ट्रंप बार-बार मांग कर चुके हैं कि चेयरमैन जेरोम पॉवेल और फेड की दर-निर्धारण समिति अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और सरकार के 37 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण पर ब्याज भुगतान को कम करने के लिए ब्याज दर में कटौती करें। अगर ट्रंप कुक को फेड के गवर्नर बोर्ड से हटाने में सफल हो जाते हैं, तो इससे फेड की राजनीतिक स्वतंत्रता कमजोर हो सकती है।
लिसा कुक को हटाने पर ट्रंप का फेड बोर्ड में हो जाएगा 4-3 का बहुमत
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में फेड बोर्ड के दो सदस्यों क्रिस्टोफर वालर और मिशेल बोमन को नियुक्त किया था। साथ ही एड्रियाना कुग्लर की जगह व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अर्थशास्त्री स्टीवन मिरान की नियुक्ति की। कुग्लर ने एक अगस्त को अपना पद छोड़ दिया था। अब अगर ट्रंप लिसा कुक को हटा देते हैं और नए सदस्य को लाते हैं, तो फेड बोर्ड में उनका बहुमत (4-3) हो जाएगा। इससे दरें तय करने में उनका सीधा असर बढ़ जाएगा।
कुक पर क्या आरोप है?
ट्रंप के एक समर्थक बिल पुल्टे ने आरोप लगाया है कि कुक ने 2021 में मिशिगन के एन आर्बर और अटलांटा में अपने घरों पर गलत जानकारी देकर सस्ती मॉर्गेज ली थी। लेकिन अभी तक इन आरोपों का कोई सबूत सामने नहीं आया है। दूसरे घरों या किराए पर लिए गए घरों पर मॉर्गेज दरें अक्सर ज्यादा होती हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार देर रात अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक पत्र में कहा कि वह कुक को तुरंत प्रभाव से हटा रहे हैं, क्योंकि उन पर मॉर्गेज धोखाधड़ी के आरोप हैं।
ये भी पढ़ें: Russia-US: यूक्रेन शांति वार्ता के बीच रूस-अमेरिका की ऊर्जा कूटनीति तेज, सखालिन-1 परियोजना पर हुई चर्चा
कुक ने कहा- वह इस्तीफा नहीं देंगी
वहीं, कुक का कहना है कि वह इस्तीफा नहीं देंगी। कुक ने सोमवार रात कहा कि वह पद नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने ईमेल के जरिये दिए एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे ‘कारणवश’ बर्खास्त करने का दावा किया है, जबकि कानून के तहत ऐसा कोई कारण नहीं है, और उनके पास ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। मैं इस्तीफा नहीं दूंगी।’