• Fri. Oct 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Festival Organiser, Zubeen Garg’s Manager Arrested In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 1, 2025


गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में मौत के मामले में उनके प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और पूर्वोत्तर भारत महोत्सव (एनईआईएफ) के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंता  को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महंता को सिंगापुर से दिल्ली लौटते समय इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, जबकि शर्मा को गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि दोनों को बुधवार तड़के गुवाहाटी लाया गया। 

इस बीच, जुबीन की पत्नी गरीमा सैकिया गर्ग ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें राहत है कि दोनों को असम लाया गया है, क्योंकि हम सब यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि उनके आखिरी पलों में क्या हुआ था। गरीमा ने कहा कि उन्हें जांच टीम पर पूरी भरोसा है और उम्मीद है कि अब सच्चाई जल्द सामने आएगी कि सिंगापुर में वास्तव में क्या हुआ था। 

असम सरकार ने जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से मौत की जांच के लिए दस सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। इस दल का नेतृत्व विशेष पुलिस महानिदेशक एमपी गुप्ता कर रहे थे। 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, बंगलूरू के अस्पताल में भर्ती

 

एसआईटी में महंता, शर्मा, सिंगापुर असम संघ के सदस्यों और महोत्सव में शामिल होकर सिंगापुर गए अन्य लोगों को नोटिस भेजा गया था, जिसमें उन्हें हाजिर होकर बयान दर्ज कराने को कहा गया था। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पहले बताया था कि महंता और शर्मा के खिलाफ इंटरपोल के जरिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया था और उन्हें छह अक्तूबर तक आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। 



By admin