आज सोमवार 15 दिसंबर को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 इवेंट आयोजित हुआ है। मुंबई में हुए इस कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए हैं। इवेंट में एक्टिंग, डायरेक्शन, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट साउंड डिजाइन से लेकर टेक्निकल सहित कई श्रेणियों में विजेताओं को अवॉर्ड दिए गए हैं। अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म CTRL ने तीन अवॉर्ड्स पर कब्जा जमाया है।
पाताल लोक सीजन 2 के लिए जयदीप अहलावत ने जीता अवॉर्ड
अभिनेता जयदीप अहलावत को बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल) ड्रामा का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड ‘पाताल लोक सीजन 2’ के लिए मिला है। बेस्ट सीरीज क्रिटिक्स का अवॉर्ड भी ‘पाताल लोक सीजन 2’ को मिला है।
प्रीति पाणिग्रही बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, ‘स्टोलन’ के लिए अभिषेक बनर्जी को अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजनल फिल्म (फीमेल) का क्रिटिक्स अवॉर्ड प्रीति पाणिग्रही को फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ के लिए दिया गया। उन्होंने अवॉर्ड लेकर खुशी साझा की और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। अभिषेक बनर्जी को थ्रिलर फिल्म ‘स्टोलन’ के लिए बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजनल फिल्म (मेल) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला है।
बेस्ट एक्टर बने विक्रांत मैसी और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा
वेब ओरिजनल फिल्म (मेल) क्रिटिक्स के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्रांत मैसी की झोली में आया। उन्हें यह अवॉर्ड ‘सेक्टर 36’ के लिए दिया गया है। फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल): क्रिटिक्स ड्रामा जहान कपूर को ‘ब्लैक वॉरंट’ के लिए दिया गया है। बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज (क्रिटिक्स) अवॉर्ड अनुभव सिन्हा को ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ के लिए दिया गया है। इसके अलावा ‘द हंट: द राजीव गांधी एसासिनेशन केस’ के लिए नागेश कुकुनूर को भी बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड दिया गया। नागेश ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है।
अनन्या बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
अनन्या पांडे को सीरीज ‘कॉल मी बे’ के लिए बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला है।
बरुण सोबती को ‘रात जवान है’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल) कॉमेडी का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड ‘रात जवान है’ के लिए बरुन सोबती को मिला है।
फातिमा को मिला अवॉर्ड
शॉर्ट फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड ‘आयशा’ के लिए फातिमा सना शेख को मिला। दीपक डोबरियाल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड ‘सेक्टर 36’ के लिए मिला।
रेणुका शहाणे को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड
फिल्म ‘CTRL’ के लिए अविनाश संपत को बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, वेब ओरिजिनल फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा इसी फिल्म के लिए बेस्ट एडिटिंग, वेब ओरिजिनल फिल्म के लिए जहान नोबल को और बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, वेब ओरिजिनल फिल्म के लिए स्नेहा खानवलकर को अवॉर्ड मिला है। बेस्ट डायरेक्टर शॉर्ट फिल्म के लिए रेणुका शहाणे को अवॉर्ड मिला। रेणुका के पति और नामी अभिनेता आशुतोष राणा ने खुशी जताई है।