• Mon. Nov 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Flight Ticket In 999: मात्र ₹999 में मिल रहा फ्लाइट का टिकट, एमपी से इन खूबसूरत डेस्टिनेशनों का ले पाएंगे मजा – another city of madhya pradesh is connected with air service here you can enjoy flight for ₹999 from bhopal to rewa khajuraho and banaras

Byadmin

Nov 25, 2024


भोपाल: फ्लाइट से घुमना किसे पसंद नहीं है, हर कोई चाहता है कि जीवन में एक बार आसमान में बादलों के ऊपर उड़ने का अनुभव करे, पर गरीब और मिडिल क्लास फैमिली मंहगाई के कारण कई बार सफर नहीं कर पाती है। पर अब यात्री महज 999 रुपये में इस सफर का आनंद ले सकेंगे।
दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस सेवा को जल्द शुरु करने का वादा किया था। इसके जरिए आम लोगों के साथ साथ पर्यटक छोटी हवाई सेवाओं का आनंद ले पाएंगे।

एक और शहर हवाई सेवा से जुड़ा

इस क्रम में मध्य प्रदेश का एक और शहर हवाई सेवा से जुड़ गया है। अब भोपाल से खजुराहो, रीवा, बनारस जाना आसान हो जाएगा। ऐसे में नागरिकों को खजुराहो आने-जाने के लिए भोपाल और रीवा के लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक महीने के लिए लोग इस ऑफर का लाभ ले पाएंगे।

इन दिन से शुरू होंगी सेवाएं

कहा जा रहा है कि शुरू होने के बाद से ही यह सेवा आसमान में दिखेगी, इसे लेकर लोगों में उत्साह है। हवाई सेवा देने वाली फ्लाई बिग कंपनी खजुराहो से उड़ान शुरू करने जा रही है। 19 सीटर विमान की सेवा कंपनी 25 नवंबर यानि सोमवार से शुरू करेगी।

सप्ताह में चार दिन मिलेगी सेवा

लोगों को यह हवाई सेवा सप्ताह में चार दिन मिल सकेगी। इसके लिए कंपनी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। अब इस नई हवाई सेवा शुरू होने के साथ ही खजुराहो एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी अब दिल्ली, बनारस के अलावा भोपाल और रीवा से भी हो गई है। इंडिगो की दो उड़ान सेवाएं दिल्ली और बनारस के लिए पहले से मिल रही हैं। इस नई सुविधा से उड़ान शुरू होने से दिल्ली बनारस सहित मध्य प्रदेश के पर्यटकों को भी खजुराहो आने जाने की सुविधा मिल सकेगी। सेवा के शुरू होने से खजुराहो एयरपोर्ट से रीवा और भोपाल की कनेक्टिवटी भी हो गई है।

सीएम मोहन ने की थी घोषणा

21 अक्टूबर को सीएम मोहन ने रीवा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा से भोपाल फ्लाइट संचालन की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा पर अब अमल होने जा रहा है।

By admin