{“_id”:”67b9775969bf18f00d0ea1b6″,”slug”:”former-delhi-chief-minister-atishi-wrote-a-letter-to-the-newly-appointed-chief-minister-rekha-gupta-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महिलाओं को ₹2500 देने पर सियासत: सीएम रेखा गुप्ता को आतिशी का पत्र, AAP विधायक दल के साथ मिलने का समय मांगा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीएम रेखा गुप्ता और पूर्व सीएम आतिशी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली की पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना के संबंध में 23 फरवरी को आप विधायक दल से मिलने का समय मांगा है। पूर्व सीएम ने सवाल उठाया है कि पीएम मोदी के वादे के बावजूद पहली कैबिनेट में महिला सम्मान योजना पास क्यों नहीं हुई।
Trending Videos
Former Delhi CM and AAP leader Atishi writes to Delhi CM Rekha Gupta seeking time to meet the AAP Legislature Party on February 23 regarding the scheme of giving Rs 2500 per month to women in Delhi. pic.twitter.com/S04vztiOmQ
हालांकि, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज बैठक बुलाई है। इसमें योजना के तहत पंजीकरण समेत दूसरी औपचारिकताओं को पूरा करने की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। इसमें बनी सहमति के बाद सरकार इसको लागू करने के बारे में एलान करेगी।
दिल्ली प्रदेश भाजपा का कहना है कि उनकी सरकार दिल्ली में महिला सम्मान योजना के प्रति भाजपा कृतसंकल्प है और वह समय पर योजनाबद्ध आएगी। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने शनिवार योजना की कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं की पहचान, उनके पंजीकरण और 2500 रुपये की रकम उनके खातों में डालने सरीखे मसलों पर चर्चा होगी। इसमें योजना को लागू करने के समय पर भी विचार होगा। अधिकारी बताते हैं कि बैठक में तय हो सकेगा कि जमीनी स्तर पर योजना को किस तरह लागू करना है।