{“_id”:”673b1880595775234e04a631″,”slug”:”freedom-at-midnight-review-by-pankaj-shukla-sony-liv-nikkhil-advani-sidhant-gupta-chirag-vohra-rajendra-chawla-2024-11-18″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Freedom At Midnight Review: पटेल ने भरी विभाजन की मांग पर पहली हामी, एकता के नहले पर दानिश खान का दहला”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}
वेब सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
फ्रीडम एट मिडनाइट (वेब सीरीज)
कलाकार
सिद्धांत गुप्ता
,
चिराग वोहरा
,
राजेंद्र चावला
,
आरिफ जकारिया
,
मलिश्का
,
इरा दुबे
,
ल्यूक मैगिबनी
और
कॉरडेलिया बुगेजा आदि
लेखक
अभिनंदन गुप्ता
,
गुणदीप कौर
,
अद्विती दास
,
दिव्यनिधि शर्मा
,
रेवंत साराभाई
और
एथन टेलर
निर्देशक
निखिल आडवाणी
निर्माता
दानिश खान
,
मोनिषा आडवाणी
और
मधु भोजवानी
ओटीटी
सोनी लिव
रिलीज
15 नवंबर 2024
ये महज एक संयोग भी हो सकता है और एक सोची समझी योजना भी लेकिन हिंदी मनोरंजन जगत में ऐसे संयोग कम ही हुए हैं। निर्माता एकता कपूर की गोधरा कांड पर बनाई डॉक्यू ड्रामा फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमाघरों में हैं और निर्माता दानिश खान की बनाई वेब सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ सोनी लिव ओटीटी पर। दोनों में विचारों की दो अलग अलग धाराएं हैं। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों कर चुके हैं। वेब सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ को उस कांग्रेस के नेताओं ने शायद अभी तक देखा भी नहीं है जिसके आजादी से ठीक पहले के अंतर्द्वद्व ये सीरीज बहुत ही शालीन लेकिन खोजपरक तरीके से दर्शकों के सामने लाई है। नई पीढ़ी को इसे देखना बहुत जरूरी है।