• Sat. May 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

From Most Double Centuries To Most Centuries In A Series, Virat Kohli Test Records Virat Kohli Test Retirement – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 10, 2025


loader


रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी बीसीसीआई को टेस्ट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बताया है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया है और उन्हें फिर से विचार करने को कहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने कोहली से आगामी इंग्लैंड सीरीज को देखते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। हालांकि, कोहली क्या फैसला लेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। रोहित ने बुधवार को टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी और अब कोहली भी अगर अपना फैसला नहीं बदलते हैं तो एक अध्याय का अंत हो जाएगा। आइए टेस्ट में हम कोहली के रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं…

टेस्ट में विराट कोहली

  • मैच: 123
  • पारी: 210
  • रन: 9230 रन
  • सर्वोच्च पारी: 254* रन
  • औसत: 55.57
  • शतक: 30
  • अर्धशतक: 51




Trending Videos

From most double centuries to most centuries in a series, Virat Kohli Test Records Virat kohli test retirement

2 of 9


1. 5000 रन और फील्डिंग में 50+ शिकार

कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट में 5000 से ज्यादा रन और फील्डिंग करते हुए 50 से ज्यादा शिकार किए हैं। उनके नाम 123 टेस्ट में 42.30 की औसत से 9230 रन हैं, जबकि फील्डिंग करते हुए उन्होंने 121 शिकार (कैच पकड़े) किए हैं। ऐसा करने वाले भारतीयों की लिस्ट में कोहली के अलावा गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं।

कोहली का घर और विदेश, दोनों जगह दबदबा

स्थान मैच पारी 100s 50s उच्चतम

स्कोर 

रन औसत
भारत 55 87 14 13 254* 4336 55.59
विदेश 68 123 16 18 200 4894 41.13

Virat Kohli: रोहित के बाद क्या कोहली भी टेस्ट से लेंगे संन्यास? रिपोर्ट में दावा- BCCI ने फिर से सोचने को कहा


From most double centuries to most centuries in a series, Virat Kohli Test Records Virat kohli test retirement

3 of 9


2. टेस्ट की दोनों पारियों में शतक

कोहली के नाम एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में 115 रन और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे। इस लिस्ट में कोहली के अलावा भारत के विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा शामिल हैं।


From most double centuries to most centuries in a series, Virat Kohli Test Records Virat kohli test retirement

4 of 9


3. एक ही टेस्ट में शतक और नर्वस 90

कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में भी शामिल हैं, जिन्होंने एक टेस्ट की एक पारी में शतक लगाया और दूसरी में नर्वस 90 में आउट हुए हों। उनके साथ दो बार ऐसा हुआ है। कोहली ने साल 2013 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 119 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 96 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में पहली पारी में 97 रन और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे। इस लिस्ट में कोहली के अलावा अन्य भारतीय चंदू बोर्डे, मोहिंदर अमरनाथ, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और चेतेश्वर पुजारा हैं।

विराट कोहली: टेस्ट में किस देश के खिलाफ कितने रन

खिलाफ मैच 100s 50s सर्वोच्च

पारी  

रन औसत
ऑस्ट्रेलिया 30 9 5 186 2232 43.76
बांग्लादेश 8 2 0 204 536 48.73
इंग्लैंड 28 5 9 235 1991 42.36
न्यूजीलैंड 14 3 4 211 959 38.36
द. अफ्रीका 16 3 5 254* 1408 54.15
श्रीलंका 11 5 2 243 1085 67.81
वेस्टइंडीज 16 3 6 200 1019 48.52


From most double centuries to most centuries in a series, Virat Kohli Test Records Virat kohli test retirement

5 of 9


4. एक ही टेस्ट में शतक और शून्य

कोहली के नाम टेस्ट में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी है। वह उन खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट की एक पारी में शतक लगाया, जबकि दूसरी में खाता भी नहीं खोल सके। कोहली के साथ ऐसा साल 2017 में हुआ था। तब ईडेन गार्डेंस में कोहली श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 104 रन की पारी खेली थी। ऐसा करने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाजों में मुलवंतरी हिम्मतलाल मांकड़, पंकज रॉय, विजय लक्ष्मण मांजरेकर, माधराव लक्ष्मणराव आप्टे, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, नवजोत सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नयन मोंगिया, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। 

WTC Final: BCCI 2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भारत में कराने को इच्छुक, क्या इंग्लैंड से बाहर निकलेगा मैच?


By admin