• Sun. Feb 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

From Today Till February 5, One Direction Entry At All Stations, Entry Of Passengers From The Shelter Only. – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 2, 2025


From today till February 5, one direction entry at all stations, entry of passengers from the shelter only.

प्रयागराज जंक्शन।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


महाकुंभ के तृतीय अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर अगले चार दिन तक यात्रियों को एकल दिशा प्रवेश ही होगा। रविवार दो फरवरी से पांच फरवरी की रात 12 बजे तक प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, रामबाग आदि रेलवे स्टेशनों पर एक साइड से प्रवेश तो दूसरी तरफ से यात्रियों की निकासी होगी।

Trending Videos

इस अवधि में रेलवे स्टेशनों पर बने यात्री आश्रय स्थल से ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस बीच मौनी अमावस्या के मौके पर लागू किया गया एकल दिशा प्रवेश में शनिवार को 24 घंटे की छूट दे दी गई। इससे यात्रियों को राहत भी मिली। रेलवे स्टेशनों पर शनिवार को दोनों ओर से यात्रियों की आवाजाही चार दिन बाद हुई। हालांकि रात 12 बजे के बाद सभी स्टेशनों पर पूर्व की भांति तमाम बंदिशें लगा दी गई। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का क्रॉस मूवमेंट न हो इसी वजह से एकल दिशा प्रवेश की व्यवस्था दो फरवरी से पांच फरवरी तक लागू रहेगी।

By admin