गौतम गंभीर ने शशि थरूर के प्रशंसा वाले ट्वीट पर ऐसा जवाब दिया, जिससे यह सवाल उठने लगा कि क्या भारतीय टीम के कोच के पास वाकई पूरी ताकत है? गंभीर के ट्वीट में कहा गया कि कोच की ‘अनलिमिटेड अथॉरिटी’ वाली बात सच नहीं है। इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या गंभीर चयन समिति से असहमत हैं या आलोचकों को जवाब दे रहे हैं। गंभीर ने कोई नाम नहीं लिया, इसलिए विवाद अभी भी खुला और अस्पष्ट बना हुआ है।

गंभीर और शशि थरूर
– फोटो : ANI