बेटे विषम के मुताबिक, मना करने पर वह नहीं मानी और हथौड़ा उठाकर पिता को मारने की कोशिश की। पिता किसी तरह बच गए, उनके कान के पास थोड़ी सी चोट लग गई। यह देखकर पिता ने गुस्से में मां के हाथ से हथौड़ा छीन लिया।

एटा में पति ने पत्नी की बेरहमी से जान ली
– फोटो : अमर उजाला