• Wed. Apr 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Gaya News Today: गया रेलवे स्टेशन पर विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Byadmin

Apr 30, 2025


गया: बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर RPF और रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक युवक को विदेशी शराब के साथ पकड़ा है। यह कार्रवाई मंगलवार को हुई। बताया जा रहा है कि युवक फुट ओवरब्रिज के पास खड़ा था। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की। जांच के क्रेम में सके पास से 10 बोतल विदेशी शराब मिली। युवक खिजरसराय का रहने वाला है। उसका नाम मुन्ना उर्फ जितेंद्र कुमार है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

शराब के साथ युवक गिरफ्तार

RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव और रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने इस युवक को शराब के साथ पकड़ा। इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। आरेपीएफ ने युवक के खिलाफ रेल थाने में FIR दर्ज करा दी है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस यह पता लगाएगी कि युवक शराब कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था।

क्राइम कुंडली खंगाल रही पुलिस

RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने आगे बताया कि इस कार्रवाई में RPF के कई और लोग भी शामिल थे। जांच टीम ने उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी शंकर कुमार सिंह, आरक्षी देवेंद्र प्रसाद और आरक्षी एके सक्सेना भी टीम में थे। इन सभी ने मिलकर युवक को पकड़ा। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। जीआरपी का कहना है गिरफ्तार युवक का क्राइम कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कब से शराब तस्करी का काम कर रहा है।

By admin