मुंबई में गिलियन-बैरे सिंड्रोम के कारण पहली मौत दर्ज की गई है। ये मामला वी.एन. देसाई अस्पताल का है जहां एक वार्ड बॉय की इस बीमारी के कारण मौत हो गई। राज्य में जीबीएस के कारण होने वाली संदिग्ध मौतों की कुल संख्या आठ हो गई है जिसमें पुणे जिले में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। (BMC) के आयुक्त ने भी इस मामले की पुष्टि की है।
पीटीआई, मुंबई। मुंबई में गुलियन बैरे सिंड्रोम (जीबीएस वायरस) के कारण पहली मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित शख्स की मौत बुधवार को हुई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के आयुक्त ने भी पुष्टि की कि लंबी बीमारी के बाद नायर अस्पताल में 53 वर्षीय एक मरीज की मौत हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि मृतक वडाला इलाके का निवासी है और एक अस्पताल में वार्ड बॉय के तौर पर काम करता था। वह 15 दिन पहले पुणे गया था,जहां जीबीएस का संक्रमण फैल रहा है। अस्पताल में कब कराया गया भर्ती?
Mumbai | A 53-year-old patient infected with Guillain-Barré Syndrome has died in Nair Hospital, confirms Commissioner of Brihanmumbai Municipal Corporation.
— ANI (@ANI) February 12, 2025
क्या गुलियन बैरे सिंड्रोम?
क्या होता है गुलियन बेरी सिंड्रोम, जानें इसके लक्षण, कारण और बचावइस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप