{“_id”:”68be8216813bc435250cef6c”,”slug”:”gen-z-protest-in-kathmandu-against-corruption-and-ban-on-social-media-platforms-know-all-about-it-2025-09-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Nepal: भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक के खिलाफ नेपाल में बवाल; संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
Breaking News – फोटो : Amar Ujala
भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले के खिलाफ नेपाल में युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जेनरेशन जेड पीढ़ी के लोगों ने सड़कों पर सरकार के फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद की। प्रदर्शन के दौरान लोग काफी उग्र हो गए। देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी संसद भवन में भी घुस गए हैं। पुलिस ने काठमांडू में सुरक्षा मुस्तैद कर दी है। हालात पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।