• Fri. Mar 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Gg Vs Mi Wpl Live Score: Gujarat Vs Mumbai Today Women Wpl Playoffs Match Scorecard News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 13, 2025


09:46 PM, 13-Mar-2025

GG W vs MI W Live Score: गुजरात के तीन विकेट गिरे

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जाएंट्स की शुरुआत खराब हुई है। पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। शबनम इस्माइल ने बेथ मूनी (6) को आउट किया। इसके बाद हरलीन देओल (8) रनआउट हुईं। छठे ओवर की चौथी गेंद पर हीली मैथ्यूज ने कप्तान एश्ले गार्डनर को बोल्ड किया। फिलहाल क्रीज पर डैनियल गिब्सन और फीबी लीचफील्ड मौजूद हैं। छह ओवर के बाद स्कोर 46/3 है।

09:23 PM, 13-Mar-2025

GG W vs MI W Live Score: गुजरात की पारी शुरू हुई

गुजरात की पारी शुरू हो चुकी है। बेथ मूनी और डैनियल गिब्सन क्रीज पर मौजूद हैं। 

09:06 PM, 13-Mar-2025

GG W vs MI W Live Score: मुंबई ने गुजरात को दिया 214 रन का स्कोर

हीली मैथ्यूज और नेट सिवर ब्रंट की शतकीय साझेदारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा है। पहले संस्करण की विजेता टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 213 रन बनाए। यह महिला प्रीमियर लीग के इतिहास का पहली पारी का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। गुजरात के लिए डैनियल गिब्सन ने दो और काशवी गौतम ने एक विकेट चटकाया।

पहली बार महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में एलिमिनेटर मुकाबला खेल रही गुजरात के लिए मुंबई की हीली और ब्रंट सिरदर्द साबित हुईं। दोनों के बीच 133 रनों की साझेदारी हुई। मुंबई को पहला झटका पांचवें ओवर में 26 रन के स्कोर पर लगा था। इसके बाद मैथ्यूज को इंग्लैंड की ऑलराउंडर ब्रंट का साथ मिला और दोनों ने स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। हीली ने 50 गेंदों में 77 तो ब्रंट ने 41 गेंदों में 77 रनों की पारियां खेलीं। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों में 300 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए। वहीं, सजीवन सजना एक रन बनाकर नाबाद रहीं।

08:44 PM, 13-Mar-2025

GG W vs MI W Live Score: काशवी गौतम ने दिया दूसरा झटका

शानदार फॉर्म में नजर आईं हीली मैथ्यूज को काशवी गौतम ने अपना शिकार बनाया। वह 50 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने नेट सिवर ब्रंट के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी निभाई। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हरमनप्रीत कौर उतरी हैं। 17 ओवर के बाद 166/2 है।

08:40 PM, 13-Mar-2025

GG W vs MI W Live Score: हीली और ब्रंट के बीच 133* रन की साझेदारी

हीली मैथ्यूज (77) और नेट सिवर ब्रंट (61) के बीच 133 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं और गुजरात के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन रही हैं। 16 ओवर के बाद स्कोर 159/1 है।

08:09 PM, 13-Mar-2025

GG W vs MI W Live Score: हीली और ब्रंट ने संभाला मोर्चा

हीली मैथ्यूज और नेट सिवर ब्रंट ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है जो कि 50 के पार पहुंचने वाली है। वहीं, गुजरात को दूसरे विकेट की तलाश है। नौ ओवर के बाद स्कोर 78/1 है।

07:49 PM, 13-Mar-2025

GG W vs MI W Live Score: मुंबई का पहला विकेट गिरा

मुंबई को पहला झटका 26 रन के स्कोर पर डैनियल गिब्सन ने दिया। उन्होंने यास्तिका भाटिया को अपना शिकार बनाया। वह फुलमाली के हाथों 15 रन बनाकर कैच आउट हुईं। 

07:30 PM, 13-Mar-2025

GG W vs MI W Live Score: मुंबई की पारी शुरू

मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो चुकी है। यास्तिका भाटिया और हीली मैथ्यूज क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं। वहीं, गुजरात की तरफ से काशवी गौतम पहला ओवर फेंक रही हैं।

07:07 PM, 13-Mar-2025

GG W vs MI W Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

मुंबई इंडियंस: हीली मैथ्यूज, अमेलिया कर, नेट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमालिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, साइका इशाक।

गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), फीबी लीचफील्ड, डेनियल गिब्सन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा।

07:01 PM, 13-Mar-2025

GG W vs MI W Live Score: गुजरात ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार एलिमिनेटर मुकाबला खेल रही गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान एश्ले गार्डनर ने बताया कि इस अहम मुकाबले में उनकी टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। डिएंड्रा डॉटिन चोट के कारण बाहर हो गई हैं। उनकी जगह डेनियल गिब्सन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने बताया कि साइका इशाक की जगह परुनिका सिसोदिया को टीम में जगह दी गई है।



By admin