एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स)और गहमर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक हेरोइन तस्कर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के बाद भदौरा पावर हाउस के पास टीम ने घेराबंदी कर तस्कर को दबोच लिया। पूछताछ में उसने पिन्टू कुमार, निवासी ग्राम सत्तर थाना मनेर जिला पटना बिहार बताया। उसने कहा कि वह हेरोइन की इस खेप को बेचने के लिए आया था। यही नहीं पूछताछ में उसने अपने गिरोह से जुड़े कई और सदस्यों का नाम और पता भी बताया। पूछताछ की कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया।
रामसजन नागर, प्रभारी निरीक्षक गहमर ने मीडिया को इस बाबत जानकारी साझा की।उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर तस्कर को दबोचा गया। यदि सही समय पर कार्रवाई नहीं की गई होती तो तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता। पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने अपने गैंग के सदस्यों का नाम भी बताया है। उसके पास से हेरोइन के साथ ही एक बाइक और 3030 रुपये नगद बरामद हुए है।