• Wed. Mar 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Global Media Dialogue,भारत करेगा ग्लोबल मीडिया डायलॉग का आयोजन, जल्द ही सरकार सभी देशों के दूतावासों के जरिए भेजेगी न्योता – india will organize global media dialogue modi govt will send invitations other countries

Byadmin

Mar 4, 2025


नई दिल्ली : भारत ने मीडिया, एंटरटेनमेंट, गेमिंग व क्रिएटिव जगत में एक दुनियाभर में एक सॉफ्ट पावर बनने का जो लक्ष्य रखा है, उस दिशा में वह चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है। भारत सरकार ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की तर्ज पर दुनियाभर में मीडिया, एंटरटेनमेंट और ऑडियो विजुअल की दुनिया के मद्देनजर वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट (Wave) फोरम की परिकल्पना को जमीन पर उतारने की शुरुआत की है, जिसका एक संगठित रूप आगामी मई में 1-4 मई तक वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (Wave) के रूप में किया जाएगा, जो मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित होगी।

मई में Waves का आयोजन

वेव्स का पूरा आयोजन भारत में सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस समिट का एक अहम हिस्सा होगा- ग्लोबल मीडिया डॉयलॉग। इसका मकसद वैश्विक स्तर पर मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भीतर ग्रोथ और इनोवेशन को लेकर एक परस्पर साझेदारी को आकार देना है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस कवायद को अंजाम देगा।

ग्लोबल मीडिया डॉयलॉग में दूसरे देशों को आमंत्रण

कहा जा रहा है कि इसे लेकर दिल्ली में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री तमाम देशों को इसके मद्देनजर एक मंच पर आने का औपचारिक न्यौता देंगे। सूत्रों के मुताबिक, अगले हफ्ते केंद्रीय सूचना प्रसारण, रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली स्थित तमाम राजदूतों और हाई कमिश्नरों के साथ एक मुलाकात करेंगे, जिसमें वह उनके जरिए संबंधित देशों के सूचना-प्रसारण मंत्री या उन तमाम देशों में अपने बरक्स मंत्रियों को ग्लोबल मीडिया डॉयलॉग में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करेंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मंत्रालय से जुड़े एक अहम सूत्र का कहना था कि डायलॉग के दौरान विश्व भर में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े मंत्रियों और प्रमुख नीति निर्माताओं के बीच परस्पर संवाद होगा, जहां वे बदलते समय की चुनौतियों से लेकर इस जगत के बदलती जरूरतों पर विचार विमर्श करेंगे। यहां पर अलग-अलग देशों से आए मंत्री अपने-अपने यहां की नीतियों, अनुभवों बेस्ट प्रैक्टिस को भी साझा करेंगे। उल्लेखनीय है कि वेव्स समिट की औपचारिक शुरुआत पीएम मोदी करेंगे।

By admin