• Sat. Nov 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Globetrotter Live:त्रिशूल लिए नंदी पर बैठे दिखे महेश बाबू, सामने आई पहली झलक; ‘वाराणसी’ है फिल्म का नाम – Rajamouli Mahesh Babu Priyanka Chopra Globe Trotter Digital First Grand Launch Live Event Details

Byadmin

Nov 15, 2025


07:54 PM, 15-Nov-2025

इवेंट में भारी-भरकम भीड़ मौजूद

इवेंट से सामने आए लेटेस्ट वीडियो में फ्लाइंग कैमरे से लिए गए शॉट में भारी भरकम भीड़ नजर आ रही है। इस इवेंट में काफी लोग पहुंचे हैं। 

 

07:43 PM, 15-Nov-2025

इवेंट में साथ बैठे महेश बाबू और प्रियंका 

इवेंट से महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के कई वीडियोज अब सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं।

 

07:40 PM, 15-Nov-2025

इवेंट में पहुंचे महेश बाबू 

ग्लोबट्रॉटर इवेंट में महेश बाबू पहुंच चुके हैं। इस दौरान महेश बाबू को देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए।

 

07:29 PM, 15-Nov-2025

इवेंट में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा

इस इवेंट से प्रियंका चोपड़ा का पहला लुक भी सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर पीसी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। 

 

 

07:13 PM, 15-Nov-2025

ग्लोबट्रॉटर इवेंट हुआ शुरू 

अब आधिकारिक तौर पर इवेंट की शुरुआत हो चुकी है। इससे पहले फिल्म के अभिनेता महेश बाबू की झलक स्क्रीन पर दिखाई गई। शो की होस्ट सुमा मंच पर पहुंच चुकी हैं। 

 

07:08 PM, 15-Nov-2025

महेश बाबू का टीजर देख क्रेजी हुए फैंस 

फिल्म वाराणसी से महेश बाबू का मोशन पोस्टर जारी करते ही सोशल मीडिया पर फैंस की अलग ही दीवानगी और पागलपन दिखाई दे रहा है। 

 

06:44 PM, 15-Nov-2025

महेश बाबू का मोशन पोस्टर आया सामने

फिल्म ‘वाराणसी’ से महेश बाबू का लुक भी अब फैंस के सामने आ गया है। फिल्म के नए पोस्टर में महेश बाबू का लुक काफी एग्रेसिव लग रहा है। उन्हें नंदी पर बैठे हुए दिखाया गया है।

 

 

 

06:42 PM, 15-Nov-2025

फिल्म का नाम आया सामने

इस इवेंट में फैंस के सामने फिल्म का नाम भी रिवील कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम होगा-वाराणसी। 

 

06:29 PM, 15-Nov-2025

शो को होस्ट करेंगे आशीष चंचलानी 

राजामौली जो भी करते हैं, वह हमेशा खास होता है। आमतौर पर सभी तेलुगु इवेंट्स की होस्ट सुमा कनकला रहती हैं, लेकिन इस बार वह अकेली नहीं होंगी। सोशल मीडिया सेंसेशन और यूट्यूबर आशिष चंचलानी भी सुमा के साथ मिलकर इस शो को अंग्रेजी में को-होस्ट करने वाले हैं।

 

06:24 PM, 15-Nov-2025

वेन्यू पर बज रहे महेश बाबू के गाने

रामो जी फिल्म सिटी में होने वाले इवेंट से पहले महेश बाबू की फिल्म का गाना रामा-रामा बजाया जा रहा है। एक यूजर ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा-  ‘मैं स्टेज के बिलकुल सामने बैठा हूं। ‘निन्नु चाला दग्गरगा चूसता महेशा’

 



By admin