• Fri. Mar 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Gold Price Today,होली से पहले नए रेकॉर्ड पर सोना, ₹600 उछला भाव, चांदी ₹1,000 मजबूत, कहां पहुंच गई कीमत – gold reaches to new record ahead of holi silver also jumps

Byadmin

Mar 13, 2025


नई दिल्ली: होली से पहले सोने की कीमत में भारी तेजी आई है। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपये की तेजी के साथ 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर जा पहुंची। स्थानीय कारोबारियों ने यह जानकारी दी है। बुधवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5% शुद्धता वाला सोना 600 रुपये बढ़कर 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर फिर से जा पहुंचा। पहले यह 88,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 20 फरवरी को 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये और 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गई।चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये की तेजी के साथ करीब पांच माह के उच्च स्तर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम बंद हुई थी। HDFC Securities में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस), सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सुरक्षित-निवेश के लिए मांग तथा उम्मीद से कहीं नरम अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति आंकड़ों (जिससे इस वर्ष फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नरमी बरतने का मामला बनता है) के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की हाजिर कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई तक मजबूत हो गयी तथा घरेलू बाजार में यह एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गईं।

Gold Price Today: सोने ने बनाई गिरने की हैट्रिक, गिरते-गिरते अब क्या रह गई है कीमत?

एक साल में कितनी बढ़ी कीमत

वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 11.67 बढ़कर 2,946.44 डॉलर प्रति औंस हो गया। यह पहली बार 3000 डॉलर प्रति औंस को पार करने से महज 1 फीसदी दूर गया है। पिछले एक साल में सोने की कीमत में 44 फीसदी तेजी आई है। इसके साथ ही सोने का मार्केट कैप 20 ट्रिलियन डॉलर के अधिक पहुंच गया है। गांधी ने कहा कि व्यापारी अब अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों पर नजर लगाए हैं ताकि समग्र मुद्रास्फीति आंकड़ों के बारे में अधिक संकेत प्राप्त किया जा सके। (भाषा से इनपुट के साथ)

By admin