• Thu. Nov 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Gold Silver Price:सोना 640 रुपये गिरकर 1,29,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी की कीमतों में क्या बदलाव जानें – Gold Price Aaj Ka Sone Aur Chandi Ka Bhav Gold And Silver Price News Gold And Silver Price Today

Byadmin

Nov 27, 2025


वैश्विक बाजार में कमजोर रुख और स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर खरीदारी के कारण दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट दिखी। हालांकि चांदी के भाव 5100 रुपये तक चढ़ गए।अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार गुरुवार को सोने की कीमत 640 रुपये की गिरावट के साथ 1,29,460 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 640 रुपये घटकर 1,28,860 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “गुरुवार को सीमित दायरे में कारोबार के दौरान सोने में गिरावट दर्ज की गई। संभावित रूस-यूक्रेन शांति समझौते की दिशा में प्रगति से भू-राजनीतिक तनाव कम होने से भू-राजनीतिक जोखिम कम हुआ, इससे सोने में मुनाफावसूली को बढ़ावा मिला।”

हालांकि, एसोसिएशन के अनुसार चांदी की कीमत 5,100 रुपये बढ़कर 1,68,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई, जो लगातार तीसरे सत्र में इसकी बढ़त को दर्शाता है। पिछले तीन सत्रों में यह सफेद धातु 13,200 रुपये तक बढ़ चुकी है, जबकि सोमवार को यह 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। वहीं, वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 5.60 डॉलर या 0.13 प्रतिशत गिरकर 4,158.38 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

गांधी के अनुसार बाजार के सहभागी भाव पर अब आगे के दिशा-निर्देश प्रदान करने के लिए नए संकेतों का इंतजार कर रहे हैं।अमेरिका में त्योहारी मौसम के कारण भी कीमतों में सुस्ती है। गुरुवार को थैंक्सगिविंग की छुट्टी के कारण अमेरिकी बाजार बंद रहने के कारण कारोबार की मात्रा धीमी रहने की उम्मीद है। विदेशी कारोबार में हाजिर चांदी मामूली बढ़त के साथ 53.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। चांदी में नई मजबूती दिख रही है और तेजी का रुख लौट रहा है, इसे चीन से आपूर्ति संबंधी नई चिंताओं का समर्थन मिल रहा है।

गांधी ने कहा, “चीन में चांदी का भंडार एक दशक में अपने सबसे निचले स्तर पर आ जाने के बाद वैश्विक चांदी बाजार पर नया दबाव आ रहा है, क्योंकि आपूर्ति में कमी को दूर करने के लिए हाल ही में बड़ी मात्रा में चांदी लंदन भेजी गई है, इससे कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।” उन्होंने कहा, “शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज से जुड़े गोदामों में स्टॉक अब 2015 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है।”

By admin