11:12 AM, 25-Sep-2025
यूपी में MSMEs का मजबूत नेटवर्क: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आप सभी का आह्वान करता हूं, यूपी में निवेश कीजिए, यूपी में मैन्युफैक्चर कीजिए। यहां लाखों MSMEs का मजबूत नेटवर्क है, उनका सामर्थ्य इस्तेमाल कीजिए और एक कंप्लीट प्रोडक्ट यहीं तैयार कीजिए। इसके लिए हर मदद के साथ यूपी सरकार और भारत सरकार आपके साथ है। ‘
11:05 AM, 25-Sep-2025
पुर्जे पुर्जे पर मेड इन इंडिया की छाप हो: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सेनाएं स्वदेशी चाहती हैं और दूसरों पर निर्भरता को कम करना चाहती हैं। इसलिए हम भारत में ही एक वाइब्रेंट डिफेंस सिस्टम विकसित कर रहे हैं, पुर्जे पुर्जे पर मेड इन इंडिया की छाप हो, हम ऐसा एक इकोसिस्टम बना रहे हैं, और यूपी इसमें भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। आज, भारत रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म की प्रतिबद्धता के साथ अपने उद्योग, व्यापारियों और नागरिकों के साथ खड़ा है। तीन दिन पहले जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लागू हुए। जीएसटी में ये बदलाव संरचनात्मक सुधार हैं जो भारत की विकास गाथा को नई उड़ान देंगे। ये जीएसटी पंजीकरण को सरल बनाएंगे, कर विवादों को कम करेंगे और एमएसएमई को तेजी से रिफंड सुनिश्चित करेंगे’
11:01 AM, 25-Sep-2025
‘सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती देगा यूपी’
पीएम ने कहा, आज पूरे भारत में जितने मोबाइल फोन बनते हैं, उसमें से 55% मोबाइल उत्तर प्रदेश में बनते हैं। यूपी अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती देगा। यहां से कुछ किलोमीटर दूर ही एक बड़ी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी पर काम शुरू होने वाला है। भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही होगा। हर वो उत्पाद जो हम भारत में बना सकते हैं, वो हमें भारत में बनाना है।
10:59 AM, 25-Sep-2025
गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज सरकार मेक इन इंडिया, मैन्युफैक्चरिंग पर इतना जोर दे रही है। हम चिप से लेकर जहाज तक, सब कुछ भारत में बनाना चाहते हैं, इसलिए हम आपके व्यापार में आसानी के लिए काम कर रहे हैं। सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन सरकार की कुछ अपेक्षाएं भी हैं कि आप जो भी निर्माण कर रहे हैं, वह सर्वोत्तम गुणवत्ता का हो। आज देशवासियों के मन में ये बात है कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता निरंतर बेहतर हो, इसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”
10:49 AM, 25-Sep-2025
सीएम योगी और सरकार के सभी सहयोगियों को बधाई: पीएम मोदी
10:48 AM, 25-Sep-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) में कहा, “आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। उन्होंने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया। अंत्योदय का अर्थ है, सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान, सबसे गरीब व्यक्ति तक विकास पहुंचना, सभी भेदभाव समाप्त हो, यही अंत्योदय है, और अंत्योदय में ही सामाजिक न्याय को बल मिलता है। आज भारत विकास के इसी मॉडल को दुनिया को दे रहा है।”
10:38 AM, 25-Sep-2025
सीएम योगी ने कहा, ‘आज अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल की जयंती भी है। 70 वर्ष पूर्व उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को एक नई दृष्टि दी थी और अंत्योदय को राष्ट्र उदय में बदलने का संकल्प दिलाया था। उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी एक विशेष अवसर है, यह केवल एक व्यापार प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि वर्तमान आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत के स्वदेशी मॉडल और प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड के विजन का एक स्वरूप भी है।’
10:25 AM, 25-Sep-2025
‘स्वदेशी का बेहतर उपयोग आत्मनिभर व विकसित भारत के लिए जरूरी’
सीएम योगी ने कहा, चार लाख से अधिक कारीगरों को ट्रेनिंग और टूलकिट देकर हुनरमंद बनाया है। प्रदेश जीआई टैग कैपिटल बना है। 75 जीआई टैग के लिए आवेदन करने जा रहे। प्रदर्शनी में भी 60 जीआई टैग उत्पाद शामिल हैं। यूपी में 40 लाख करोड़ के प्रस्ताव प्रदेश को इन्वेस्ट यूपी में मिले। 12 लाख पर काम भी शुरू हो गए। स्वदेशी का बेहतर उपयोग आत्मनिभर व विकसित भारत के लिए जरूरी है।
10:22 AM, 25-Sep-2025
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ऐतिहासिक अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के लागू होने के बाद, यह पहली बार है जब पीएम नरेंद्र मोदी यूपी आए हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। गरीब, किसान, महिला, युवा, मध्यम वर्ग, व्यापारी, छोटे और मध्यम उद्यम, सभी समुदायों और जातियों को यह दिवाली का उपहार मिला है, और मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। पिछले चार दिनों में हम बाजारों में एक नई तरह की जीवंतता देख पाए हैं। उपभोक्ता बाजारों की ओर दौड़ पड़े हैं। यह हमारे ओडीओपी क्षेत्र के उद्योगपतियों के लिए एक नया जीवन साबित हुआ है।’
10:20 AM, 25-Sep-2025
पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | Prime Minister Narendra Modi arrives to inaugurate the Uttar Pradesh International Trade Show-2025 (UPITS-2025) at Greater Noida.
The trade show, under the theme ‘Ultimate Sourcing Begins Here’, will be held from 25th to 29th September.… pic.twitter.com/jjdw9OpTVG
— ANI (@ANI) September 25, 2025