05:37 PM, 19-Apr-2025
GT vs DC Live: दिल्ली की पारी समाप्त
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा है। गुजरात ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया था और दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए। दिल्ली ने इस मैच के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क को प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया था और अभिषेक पोरेल के साथ करुण नायर पारी की शुरुआत करने आए। अभिषेक ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन अरशद खान ने पोरेल को आउट किया। पोरेल नौ गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
दिल्ली के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। हालांकि, अंत में आशुतोष शर्मा ने 19 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए जिससे टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 41 रन देकर चार विकेट लिए। प्रसिद्ध फिलहाल पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पोरेल और केएल राहुल के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। केएल राहुल 10 साल बाद आईपीएल में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन 28 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद करुण नायर भी 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान अक्षर ने फिर ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई, लेकिन सिराज ने स्टब्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। स्टब्स 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिचेल स्टार्क दो रन और कुलदीप यादव चार बनाकर नाबाद लौटे।
05:25 PM, 19-Apr-2025
GT vs DC Live: दिल्ली को सातवां झटका
ईशांत शर्मा ने डोनोवान फेरेरा को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को सातवां झटका दिया। फेरेरा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे, लेकिन एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
05:16 PM, 19-Apr-2025
GT vs DC Live: विपराज पवेलियन लौटे
प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए लगातार दूसरी गेंद पर विकेट लिया। प्रसिद्ध ने पहले अक्षर पटेल को आउट किया और फिर विपराज को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। हालांकि, वह हैट्रिक पूरी नहीं कर सके।
05:14 PM, 19-Apr-2025
GT vs DC Live: अक्षर पटेल आउट
प्रसिद्ध कृष्णा ने अक्षर पटेल को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका दिया। अक्षर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 32 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हो गए।
05:07 PM, 19-Apr-2025
GT vs DC Live: दिल्ली का स्कोर 160 के पार
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 160 के पार पहुंच गया है। गुजरात के खिलाफ दिल्ली ने 16 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 163 रन बना लिए हैं। कप्तान अक्षर पटेल क्रीज पर टिके हुए हैं।
04:51 PM, 19-Apr-2025
GT vs DC Live: स्टब्स पवेलियन लौटे
मोहम्मद सिराज की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स पवेलियन लौट गए हैं जिससे अक्षर पटेल के साथ उनकी साझेदारी टूट गई है। स्टब्स और अक्षर के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी, लेकिन स्टब्स आसान सा कैच थमाकर आउट हो गए। स्टब्स ने 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए।
04:46 PM, 19-Apr-2025
GT vs DC Live: स्टब्स-अक्षर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
कप्तान अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इन दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से दिल्ली ने 14 ओवर की समाप्ति तक तीन विकेट पर 146 रन बना लिए हैं।
04:32 PM, 19-Apr-2025
GT vs DC Live: दिल्ली का स्कोर 110 के पार
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 110 के पार पहुंच गया है। गुजरात ने दिल्ली को तीन झटके दिए हैं, लेकिन टीम 11 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाने में सफल रही है।
04:18 PM, 19-Apr-2025
GT vs DC Live: करुण पवेलियन लौटे
प्रसिद्ध कृष्णा ने करुण नायर को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका दिया है। करुण इस मैच में ओपनिंग के लिए उतरे थे और 18 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए।
04:06 PM, 19-Apr-2025
GT vs DC Live: पावरप्ले समाप्त
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर पावरप्ले समाप्त होने के बाद 70 के पार पहुंच गया है। गुजरात ने पावरप्ले में दिल्ली को दो झटके दिए, लेकिन टीम स्कोर 70 के पार पहुंचाने में सफल रही। दिल्ली ने छह ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 73 रन बनाए हैं। करुण नायर और अक्षर पटेल फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं।