• Thu. May 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Gt Vs Lsg Ipl Live Score: Gujarat Titans Vs Lucknow Super Giants Today Ipl Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 22, 2025


08:06 PM, 22-May-2025

GT vs LSG Live Score: लखनऊ की सधी शुरुआत

एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने लखनऊ को सधी शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। छह ओवर के बाद स्कोर 53/0 है।

07:34 PM, 22-May-2025

GT vs LSG Live Score: लखनऊ की पारी शुरू

लखनऊ की पारी शुरू हो चुकी है। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श क्रीज पर मौजूद हैं।

07:27 PM, 22-May-2025

GT vs LSG Live Score: गुजरात और लखनऊ मैच में भी बजा राष्ट्रगान

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे आईपीएल मैच से पहले राष्ट्रगान हुआ। मैच शुरू होने से ठीक पहले राष्ट्रगान का फैसला भारतीय सैनिकों के सम्मान में लिया गया। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स तथा मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में भी राष्ट्रगान हुआ था। 

07:06 PM, 22-May-2025

GT vs LSG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाएंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ’रूर्के।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शीन कुलकर्णी।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दसुन शनाका।

07:02 PM, 22-May-2025

GT vs LSG Live Score: गुजरात ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि आकाश दीप की वापसी हुई है।

06:45 PM, 22-May-2025

GT vs LSG Live Score: पंत फॉर्म के लिए लगाएंगे पूरा जोर

बल्लेबाजी में लखनऊ की टीम अपने विदेशी क्रिकेटरों मिचेल मार्श, एडिन मार्करम और निकोलस पूरन पर निर्भर करती आई। शुरुआती धमाल के बाद पूरन बीच के कुछ मैचों में वैसी रंगत नहीं दिखा पाए। सबसे ज्यादा टीम की परेशानी पंत की बल्ले से फॉर्म ने बढ़ाई । पंत पूरे सत्र में नहीं चल पाए और मध्यक्रम की नाकामी ने लखनऊ की परेशानी बढ़ा दी। पंत ने इस सत्र में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है।

06:42 PM, 22-May-2025

GT vs LSG Live Score: सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगी लखनऊ

वहीं, ऋषभ पंत की कप्तानी में अब लखनऊ के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। उन्हें अब सम्मान की लड़ाई लड़नी है। साथ ही निगाहें कप्तान ऋषभ पंत पर भी रहेंगी। इंग्लैंड दौरे से पूर्व वह हर हालत में अपने बल्ले से फॉर्म को वापस पाने की पूरी कोशिश करेंगे। प्लेऑफ के शीर्ष-दो के लिए भी होड़ रोचक है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के समान 17 अंक हैं। गुजरात समेत तीनों ही टीमों को दो-दो मैच खेलने हैं।

06:41 PM, 22-May-2025

GT vs LSG Live Score: गुजरात की निगाहें अब शीर्ष-2 पर

लगातार तीन जीत के साथ विजयरथ पर सवार गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है और उसका कारवां प्लेऑफ में पहले ही प्रवेश कर चुका है। बावजूद इसके शुभमन गिल की टीम गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने होगी तो इस मुकाबले को हल्के में नहीं लेते हुए जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी। इसका कारण है कि गुजरात की कोशिश प्लेऑफ में शीर्ष-2 में रहकर खेलना है।

06:21 PM, 22-May-2025

GT vs LSG Live Score: लखनऊ की सधी शुरुआत, एडेन मार्करम-मिचेल मार्श क्रीज पर मौजूद; स्कोर 50 के पार पहुंचा

IPL Live Cricket Score, GT vs LSG Indian Premier League 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2025 का 64वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात जीत के साथ शीर्ष पर खुद को बरकरार रखना चाहेगी।

By admin