08:30 PM, 29-Mar-2025
GT vs MI Live Match: गुजरात का स्कोर 100 के पार
गुजरात टाइटंस का स्कोर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100 रन के पार पहुंच गया है। गिल और सुदर्शन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन हार्दिक ने गिल को आउट कर गुजरात को पहला झटका दिया था। गिल के आउट होने के बाद जोस बटलर और सुदर्शन ने पारी को आगे बढ़ाया जिससे गुजरात का स्कोर 11 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 101 रन हो गया है।
08:15 PM, 29-Mar-2025
GT vs MI Live Match: शुभमन गिल आउट
हार्दिक पांड्या ने कप्तान शुभमन गिल को आउट कर गुजरात को पहला झटका दिया है। गुजरात ने मुंबई के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी और गिल तथा साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़ लिए थे। इस साझेदारी का अंत हार्दिक ने किया। शुभमन 27 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए।
08:00 PM, 29-Mar-2025
GT vs MI Live Match: गुजरात की शानदार शुरुआत
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है। पावरप्ले खत्म होने के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 66 रन है। गिल 32 और सुदर्शन 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। गिल ने इसके साथ ही में अहमदाबाद में आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं।
07:46 PM, 29-Mar-2025
GT vs MI Live Match: रोहित का 450वां टी20 मैच
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का यह 450वां टी20 मुकाबला है। रोहित दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में इतने मुकाबले खेले हैं। टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड के नाम है जिन्होंने 695 मैच खेले हैं।
07:44 PM, 29-Mar-2025
GT vs MI Live Match: गुजरात की अच्छी शुरुआत
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने अच्छी शुरुआत की है और तीन ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं। क्रीज पर साई सुदर्शन और शुभमन गिल मौजूद हैं।
07:32 PM, 29-Mar-2025
GT vs MI Live Match: गुजरात की पारी शुरू
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात के लिए साई सुदर्शन के साथ कप्तान शुभमन गिल की पारी की शुरुआत करने आए हैं।
07:07 PM, 29-Mar-2025
GT vs MI Live Match: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटोन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू।
इम्पैक्ट सब: रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बोश, विल जैक्स।
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट सब: महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर।
07:01 PM, 29-Mar-2025
GT vs MI Live Score, IPL 2025: मुंबई ने जीता टॉस
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।
06:19 PM, 29-Mar-2025
GT vs MI Live Score, IPL 2025: हार्दिक संभालेंगे कमान
मुंबई के लिए राहत की बात यह है कि इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या खेलेंगे जो पिछले मैच में प्रतिबंध के कारण नहीं खेल सके थे। टूर्नामेंट अभी अपने शुरुआती दिनों में ही है, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मुंबई की गेंदबाजी इकाई संघर्ष करते हुए दिखी। इस दौरान पहले मैच में नियमित कप्तान हार्दिक की गैरमौजूदगी ने टीम के लिए चीजों को और मुश्किल कर दिया।
06:17 PM, 29-Mar-2025
GT vs MI Live Match: दोनों टीमों को पिछले मैच में मिली थी हार
गुजरात और मुंबई दोनों ही इस मैच में जीत का खाता खोलने उतरेंगे। गुजरात को जहां अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में चार विकेट से हराया था। गुजरात के गेंदबाजों ने पंजाब के खिलाफ जमकर रन लुटाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम जीत के काफी करीब आ गई थी, लेकिन उसे अंत में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था।