10:03 PM, 02-May-2025
GT vs SRH Live: सनराइजर्स को लगा पहला झटका
प्रसिद्ध कृष्णा ने ट्रेविस हेड को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका दिया। हेड 16 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए।
09:54 PM, 02-May-2025
GT vs SRH Live: सनराइजर्स की अच्छी शुरुआत
गुजरात के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने अच्छी शुरुआत की है। सनराइजर्स का स्कोर तीन ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन है। क्रीज पर अभिषेक शर्मा के साथ ट्रेविस हेड मौजूद हैं।
09:43 PM, 02-May-2025
GT vs SRH Live: सनराइजर्स की पारी शुरू
गुजरात के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स की पारी शुरू हो गई है। सनराइजर्स की ओर से अभिषेक शर्मा के साथ ट्रेविस हेड बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। हेड इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे हैं। गुजरात ने हैदराबाद के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखा है।
09:21 PM, 02-May-2025
GT vs SRH Live: गुजरात की पारी समाप्त
गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को 225 रनों का लक्ष्य दिया। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट पर 224 रन बनाए। गुजरात के लिए गिल ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए, जबकि बटलर ने 37 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली। सनराइजर्स की ओर से जयदेव उनादकट ने अंतिम ओवर में तीन विकेट झटके।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गिल और सुदर्शन ने एक बार फिर गुजरात को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। गिल और सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी की मदद से गुजरात ने पावरप्ले का अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। सुदर्शन ने इसके साथ ही टी20 में 2000 रन पूरे किए और वह कम पारियों में ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। सुदर्शन हालांकि, अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद गिल और बटलर ने मोर्चा संभाला। गिल ने अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह रन होकर पवेलियन लौटे।
बटलर ने फिर आक्रमक पारी खेलना जारी रखा और 31 गेंदों पर पचासा पूरा किया। बटलर भी लंबा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। बटलर जब आउट हुए तो गुजरात का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका था। पैट कमिंस ने आखिरी ओवर डालने के लिए उनादकट को भेजा। उन्होंने दूसरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया जो 16 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया भी छह रन बनाकर पवेलियन लौटे और फिर छठी गेंद पर राशिद खान खाता खोले बिना आउट हुए। शाहरुख खान दो गेंदों पर छह रन बनाकर नाबाद लौटे। सनराइजर्स के लिए उनादकट के अलावा कमिंस और जीशान अंसारी को एक-एक विकेट मिला।
09:12 PM, 02-May-2025
GT vs SRH Live: बटलर पवेलियन लौटे
पैट कमिंस ने जोस बटलर को आउट कर गुजरात को तीसरा झटका दिया। बटलर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक लगा चुके थे, लेकिन 37 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है।
09:03 PM, 02-May-2025
GT vs SRH Live: बटलर का अर्धशतक
जोस बटलर ने 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। गिल के आउट होने के बाद बटलर ने शानदार किया और गुजरात की रन गति धीमी नहीं पड़ने दी। 17 ओवर की समाप्ति तक गुजरात ने दो विकेट पर 188 रन बनाए हैं।
08:58 PM, 02-May-2025
GT vs SRH Live: गुजरात का स्कोर 170 के पार
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस का स्कोर 170 के पार पहुंच गया है। गुजरात का स्कोर 16 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 172 रन हो गया है। क्रीज पर जोस बटलर के साथ वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं।
08:39 PM, 02-May-2025
GT vs SRH Live: गुजरात को दूसरा झटका
गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल के रूप में दूसरा झटका लगा है। गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रन होकर पवेलियन लौट गए। गिल 38 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। 13 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 150 रन है।
08:23 PM, 02-May-2025
GT vs SRH Live: गिल का पचासा
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। यह उनका आईपीएल में 25वां पचासा है। 10 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 120 रन है। गिल के साथ जोस बटलर भी क्रीज पर मौजूद हैं।
08:18 PM, 02-May-2025
GT vs SRH Live: गुजरात का स्कोर 100 के पार
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। गुजरात के लिए गिल और बटलर क्रीज पर मौजूद हैं।