• Wed. May 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Gujarat Dog Attack: पालतू रोटवीलर कुत्ते के हमले में चार महीने की बच्ची की मौत, गुजरात के अहमदाबाद में कंपा देने वाली घटना – shocking incident four month old girl dies after pet rottweiler dog attack in residential society ahmedabad watch cctv

Byadmin

May 14, 2025


अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक खौफनाक घटना सामने आई है। शहर के हाथीजन सर्किल के पास स्थित राधे रेजीडेंसी में एक पालतू रोटवीलर कुत्ते ने हमलाकर करके मासूम बच्ची को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बाद में चार महीने की बच्ची की मौत हो गई। सीसीटीवी में कैद हुई घटना में सामने आया है कि कुत्ता अपने मालिक की पकड़ से छूट गया। उसने चार महीने की बच्ची पर हमला करके उसे उसकी चाची की गोद से खींच लिया। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह गंभीर चोटों के बावजूद बच नहीं सका। घटना के बाद सोसाइटी में तनाव है। बच्ची के पिता अजीत डाभी एक निजी कंपनी में काम करते हैं। शुरू में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने या अपनी बेटी का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था


कुत्ते को घुमाने के दौरान घटना

जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार रात नौ बजे हुई। सोसाइटी में रहने वाली एक महिला कुत्ते को लेकर निकली थी। उसी वक्त पर बच्ची की चाची उसे बाहर लेकर आई थी। वह एक सीमेंट की कुर्सी पर बैठी थी। तभी बेकाबू हुए कुत्ते ने अचानक से हमला बोल दिया। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि कुत्ता उसी सोसायटी के निवासी दिलीप पटेल का था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटेल की बेटी अपने रोटवीलर कुत्ते के साथ फोन पर बात करते हुए बाहर निकली थी। कथित तौर पर ध्यान भटकने के कारण वह कुत्ते को नियंत्रित करने में असफल रही।

बच्चे के साथ जमीन पर गिरी चाची


सीसीटीवी में दिख रहा है कि कुत्ते को पट्टा दिया गया था, लेकिन उसने ऋषिका की चाची पर हमला कर दिया, जिससे वह बच्चे के साथ गिर गईं। पलक झपकते ही कुत्ते ने बच्चे को उसकी बाहों से छीन लिया और बार-बार उसे काटने लगा। चाची और बच्ची दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां ऋषिका को मृत घोषित कर दिया गया। ऋषिका के चाचा राजू डाभी ने पुलिस को बताया कि यह तीसरी या चौथी बार था जब कुत्ते ने आक्रामक व्यवहार किया। उन्होंने कुत्ते के मालिक के लिए कड़ी सजा की मांग की, क्योंकि उसकी घोर लापरवाही के कारण शिशु की मौत हो गई।

By admin