क्या है मामला
पीड़ित इंटर्न्स इशान कोटक और अमन जोशी ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी वरिष्ठ छात्र और बैचमेट, मेडिकल कॉलेज में दीक्षांत समारोह के आयोजन में हुई खेल गतिविधियों से भी खुश नहीं थे। अमन जोशी ने आरोप लगाया कि उसके चार बैचमेट और एक सीनियर देर रात उसके हॉस्टल के कमरे में आए और उसे दूसरे कमरे में ले गए, जहां आरोपियों ने उसे कई बार थप्पड़ मारे, गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। वहीं अपनी शिकायत में, इशान कोटक ने बताया कि उसे अपने हॉस्टल के कमरे से बाहर आने और हॉस्टल के पास चार बैचमेट से मिलने के लिए कहा गया। जब वह वहां गया, तो उसे और उसके साथ आए उसके दोस्त को एक वाहन में डाल दिया गया, घुमाया गया और उनके साथ मारपीट की गई।
पुलिस ने आरोपी छात्रों पर गलत तरीके से बंधक बनाने, जानबूझकर चोट पहुंचाने, शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करने और सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें और भाषा का इस्तेमाल करने जैसी धाराओं में मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है और आरोपियों को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुशील झा ने कहा कि उन्होंने मामले को रैगिंग मानते हुए त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने कहा, ‘यह घटना रैगिंग के समान है। मेडिकल कॉलेज की 11 सदस्यीय एंटी-रैगिंग कमेटी ने बैठक की और चार छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा उनके प्रमाण पत्र जब्त करने का निर्णय लिया। कमेटी अगले शनिवार को फिर बैठक करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।’
संबंधित वीडियो