कैसे हुआ हादसा?
पुलिस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी बकरियां झील के निकट चर रही थीं। तभी पांच व्यक्तियों में से एक फिसलकर झील में गिर गया। इस दौरान उसे मदद के लिए शोर मचाया। इसके बाद अन्य लोग उसकी मदद को पहुंचे। उसे बचाने को कोई उपाय न देख एक-एक करके लोग बचाने के लिए झील में कूद गए लेकिन सभी डूब गए। इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चार बच्चों समेत पांच व्यक्तियों को झील से बाहर निकाला।
मरने वालों की हुई पहचानपुलिस ने बताया कि झील से निकालकर सभी लोगों को चाणस्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन पांचों को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सिमरन सिपाही (13), मेहरा मालेक (9), अब्दुल मालेक (10), सोहेल कुरैशी (16) और फिरोजा मालेक (32) के रूप में हुई है।