• Sun. May 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Gujarat Sabarkantha Road Accident Updates Casualties Injuries Jeep Bus And Two Wheeler Collision – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 3, 2025


गुजरात के साबरकांठा जिले में शनिवार को एक जीप, राज्य परिवहन की बस और एक दोपहिया वाहन की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

Trending Videos

यह हादसा हिंगटिया गांव के पास एक राजमार्ग पर उस समय हुआ, जब जीप और बस में की आमने-सामने टक्कर हो गई। खेड़ोज थाने के निरीक्षक एन.आर. उमट ने बताया कि भिड़ंत के बाद एक मोटरसाइकिल आकर जीप से टकरा गई, जिस पर तीन लोग सवार थे।

ये भी पढ़ें: गुजरात के राजकोट में नाबालिग समेत तीन पाकिस्तानी नागरिक हिरासत में लिए गए, भारत में अवैध रूप से रहने का आरोप

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से ज्यादातर लोग जीप में सवार थे। भिड़ंत के बाद जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस अंबाजी (बनासकांठा) से वडोदरा जा रही थी और जीप दूसरी दिशा से आ रही थी। घायलों का उपचार हिम्मतनगर के अस्पताल में चल रहा है, जो जिला मुख्यालय है। मृतकों में अधिकतर पुरुष हैं और साबरकांठा जिले के निवासी थे।

(अधिक जानकारी का इंतजार है)

 

By admin