प्रियंका चोपड़ा-अनुजा फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया
शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ ने 97वें अकादमी पुरस्कारों में लाइव एक्शन शॉर्ट कैटेगरी में नामांकन प्राप्त किया है। यह फिल्म अब ‘ए लीन’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट’ जैसी फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। ‘अनुजा’ का निर्देशन एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई ने किया है। फिल्म की कहानी एक नौ साल की बच्ची अनुजा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बहन के साथ शिक्षा और फैक्ट्री में काम करने के बीच एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने पर मजबूर होती है। फिल्म में सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिका में हैं।