• Mon. May 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Gurugram News: काले रंग के ट्रॉली बैग में महिला की लाश, बाएं कंधे से थोड़ा नीचे लिखा है ‘मां’, गुरुग्राम में वारदात से सनसनी – womans body found in trolley bag in gurugram maa tattoo on shoulder 25000 reward announced

Byadmin

May 4, 2025


गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गुरुग्राम में शिव नादर स्कूल के पास सड़क के किनारे खून से लथपथ एक महिला का शव मिला है। शव को काले रंग के एक ट्रॉली बैग में भरकर यहां छोड़ा गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शव के सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। गुरुग्राम पुलिस ने शव की पहचान बताने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने बताया कि हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 30 से 35 साल है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद रोड पर घटनास्थल का पुलिस की सीन ऑफ क्राइम, फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड टीमों ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शव को किसी दूसरी जगह से लाकर यहां फेंका गया है।

बाएं कंधे से थोड़ा नीचे काले-लाल रंग से लिखा है ‘मां’

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मृतका ने हरे रंग का टॉप और हरे रंग की जींस पहन रखी है और उसके दाहिने हाथ में चूड़ी है। उसके दाहिने हाथ की कलाई पर एक टैटू बना हुआ है और उसके बाएं हाथ में एक ब्रेसलेट है। उसके बाएं हाथ के अंगूठे पर नंबर 8 का टैटू बना हुआ है और बाएं कंधे से थोड़ा नीचे काले और लाल रंग से ‘मां’ लिखा हुआ है।

पहचान बताने वाले को 25,000 रुपये का इनाम

प्रवक्ता ने कहा कि हम मृतका की पहचान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और मृतका की पहचान बताने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। (इनपुट भाषा)

By admin