क्या कहा भारतीय-अमेरिकी ने?
रिपोर्ट के अनुसार, एक्स पर अब डिलीट हो चुके पोस्ट में सिद्धार्थ ने कहा, ”मेरा निजी फोन नंबर लीक हो गया है और मुझे व्यक्तिगत धमकियां मिल रही हैं। मैं एक बार फिर बड़े MAGA अकाउंट्स से अपील करता हूं कि वे मुझ पर बॉट्स के इस हमले को रोकें!” उन्होंने कहा, ”मेरा एक छोटा परिवार है और आप मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।”
MAGA समर्थकों ने एलन मस्क पर लगाया ये आरोप
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब MAGA कैंप के प्रभावशाली लोगों ने टेक अरबपति एलन मस्क पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर असहमतिपूर्ण विचारों को सेंसर करने का आरोप लगाया। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार (26 और 27 दिसंबक) को कम से कम 14 अकाउंट्स ने अपने ब्लू वेरिफिकेशन बैज खो दिए, जोकि एक प्रीमियम सुविधा है, जो मॉनेटाइजेशन की अनुमति देती है।
आलोचकों में MAGA इन्फ्लुएंसर लॉरा लूमर भी शामिल हैं, जिन्होंने दावा किया है कि उन्हें एक्स प्रीमियम खरीदने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि एलन मस्क के साथ ऑनलाइन विवाद के बाद उनके पोस्ट पर लगभग 75 फीसद जवाबों को स्पैम के रूप में चिह्नित किया गया।