• Wed. Apr 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Hamas Israel Rocket Attack,हमास ने कई महीनों बाद इजरायल पर किया बड़ा हमला, इजरायली एयर डिफेंस भी हुआ फेल, आधे रॉकेट ही रोक पाया आयरन डोम – hamas largest attack on israel in months barrage of rockets fired from gaza idf intercepted only half

Byadmin

Apr 7, 2025


यरुशलम: गाजा के चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल के ऊपर पिछले कई महीनों में सबसे बड़ा हमला किया है। रविवार की रात हमास ने दक्षिणी इजरायल के ऊपर 10 रॉकेट दागे। दस में से 5 रॉकेट को ही इजरायली रक्षा बल (IDF) रोक पाने में सक्षम रहा। बाकी पांच रॉकेट इजरायल के अंदर गिरे हैं, जिनसे नुकसान की खबर है। एक रॉकेट अश्कलोन में गिरा, जहां 30 वर्षीय व्यक्ति छर्रे लगने से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए शहर के बारजिलाई अस्पताल ले जाया गया। हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।

इजरायली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात 9 बजे के कुछ समय बात मध्य गाजा के दीर अल-बलाह से इजरायल के तटीय शहरों अश्कलोन और अशदोद पर रॉकेट दागे गए। इजरायल ने कहा है कि हमास को इन हमलों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और आईडीएफ को हमास के खिलाफ हमलों का विस्तार करने का आदेश दिया।

गाजा में निकाली चेतावनी, फिर हमला

हमले के बाद इजरायली सेना के अरबी भाषा के प्रवक्ता कर्नल अविचाय एड्राई ने दीर अल-बलाह क्षेत्र में फिलिस्तीनी नागरिकों को बाहर निकलने की चेतावनी जारी की गई। इसे आईडीएफ के हमला करने से पहले अंतिम चेतावनी कहा गया। इजरायली सेना ने बताया है कि उसने ड्रोन हमला किया है, जिसमें इजरायल पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया गया।

सोशल मीडिया पर आई फुटेज में इजरायल पर हमास के हमले को दिखाया गया है, जिसमें रॉकेट कई ऊंची अपार्टमेंट इमारतों के पास टकराता हुआ दिखाई दे रहा है। हमास के हमले के समय इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अमेरिका यात्रा पर जा रहे थे। उन्होंने अपने विमान से रक्षा मंत्री काट्ज को फोन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, नेतन्याहू ने काट्ज से कड़ा जवाब देने के लिए कहा। प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद जारी एक बयान में काट्ज ने बताया कि उन्होंने आईडीएफ को गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ चल रहे हमले को जारी रखने और व्यापक बनाने का निर्देश दिया है।

By admin