कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली मनाई जाती है। लेकिन इस बार कार्तिक अमावस्या तिथि दो दिन पड़ने के कारण दिवाली के त्योहार को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वैदिक पंचांग के मुताबिक इस वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 31 तारीख को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रही है और यह तिथि 01 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में दिवाली 31 अक्तूबर को मनाई जा सकती है। हालांकि अगर आपको 1 नवंबर को दिवाली मनानी है तो भी तिथि की शुरुआत 31 अक्तूबर से हो जाएगी।
अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को दिवाली की शुभकामना संदेश पहले से भेज कर दीपावली का सही दिन और सही मुहूर्त बता दें ताकि उनकी कंफ्यूजन को भी दूर किया जा सके। यहां दिवाली के आकर्षक वाॅलपेपर और सुंदर शुभकामना संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें आसानी से डाउनलोड करके व्हाट्सएप या फेसबुक के जरिए करीबियों को भेजा जा सकता है और दिवाली की शुभकामनाएं दी जा सकती हैं।