{“_id”:”67e55d73132656e6a0085113″,”slug”:”harnaut-vidhan-sabha-seat-bihar-assembly-election-2025-nitish-kumar-bastion-jdu-bjp-congress-rjd-in-fray-expla-2025-03-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सीट का समीकरण: पहले चुनाव में अपनों ने हराया, आठ साल बाद मिली पहली जीत; हरनौत में ऐसे बढ़ा नीतीश की वर्चस्व”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
हरनौत सीट पर लगातार दो बार जीतने में असफल रहे थे नीतीश कुमार। – फोटो : PTI
विस्तार
नीतीश कुमार, बिहार में बीते 20 साल से सत्ता का पर्याय बने हुए हैं। साल 2000 में भी नीतीश महज सात दिन के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे। वो वक्त हो या आज का वक्त नीतीश इन 25 वर्षों में कभी भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़े। हर बार विधान परिषद सदस्य के रूप में ही उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली। हालांकि, सत्ता की चाभी तो विधायकों से मिलती है। नीतीश के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात करें तो वो साल 1977 था, जब नीतीश हरनौत विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे। पहले ही चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Trending Videos
बिहार चुनाव से जुड़ी हमारी खास पेशकश ‘सीट का समीकरण’ की दूसरी कड़ी में आज हम हरनौत विधानसभा सीट के बारे में बताएंगे। हरनौत सीट का चुनावी इतिहास कैसा रहा है? यहां जीतकर कौन-कौन से चेहरे विधानसभा पहुंचे? कैसे यह सीट जनता लहर के बीच भी जनता पार्टी के टिकट पर उतरे नीतीश कुमार यहां से अपना पहला ही चुनाव हार गए? नीतीश ने हरनौत को कैसे जदयू के किले में तब्दील किया? आइये जानते हैं…