• Thu. Nov 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Haryana:करनाल की कर्ण लेक के पास मिली विस्फोटक सामग्री, दो ग्रेनेड और एक आरडीएक्स बरामद, टला बड़ा हादसा – Explosive Material Found Near  karna Lake In Karnal

Byadmin

Nov 27, 2025


हरियाणा के करनाल में NH-44 हाईवे के पास स्थित प्रसिद्ध कर्ण लेक के नजदीक गुरुवार सुबह अचानक हड़कंप मच गया। यहां संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिलने की सूचना पुलिस को मिली। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि कर्ण लेक क्षेत्र में विस्फोटक जैसी कोई वस्तु पड़ी है। सूचना मिलते ही करनाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत क्षेत्र को घेरकर यातायात को रोक दिया, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

Trending Videos

पुलिस को मिले दो ग्रेनेड और एक आरडीएक्स

जांच के दौरान पुलिस को वहां दो ग्रेनेड और एक आरडीएक्स मिला। तुरंत ही बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। टीम ने सावधानी बरतते हुए बरामद सभी विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया है। बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों ने बिना किसी नुकसान के विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया। 

By admin