• Tue. May 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Haryana Crime,सेना के रिटायर्ड कैप्टन को पीट-पीटकर मार डाला, हिला कर रख देगी हरियाणा की ये खबर – retired indian army captain murdered inside his house in mahendergarh of haryana

Byadmin

May 13, 2025


नारनौल: हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िले के मुलोदी गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि यह हमला गांव के सरपंच प्रवीण और उसके तीन साथियों ने मिलकर किया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।


घर में घुसकर किया गया हमला

पुलिस के मुताबिक, रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह के घर देर रात बोलेरो गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग आए। उनमें से एक व्यक्ति दीवार फांदकर घर में घुसा और मुख्य दरवाज़ा खोल दिया। इसके बाद सभी आरोपी अंदर घुस आए और लाठियों से बेरहमी से हमला किया, जिससे राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

राजनीतिक रंजिश का शक
मृतक के बेटे रामलाल, जो कि हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल हैं, ने बताया कि गांव के सरपंच से पुरानी राजनीतिक रंजिश चल रही थी। विधानसभा चुनाव के दौरान राम सिंह के परिवार ने सरपंच को वोट नहीं दिया था, इसी बात से नाराज होकर वह पहले भी धमकी दे चुका था। रामलाल ने कहा, “हमने आरोपी को वोट नहीं दिया था, इसलिए वह हमें निशाना बना रहा था।”

घटना का वीडियो बनाया, सबूत भी मिले
राम सिंह की बहू ने हमले का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपियों के भागते समय सरपंच का आधार कार्ड और एक पर्ची पर लिखा फोन नंबर भी घटनास्थल पर गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

एफआईआर दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
नांगल चौधरी थाने के सब-इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि राम सिंह के बेटे की शिकायत पर सरपंच प्रवीण और उसके तीन साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने IPC की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


गांव में दहशत, पुलिस ने की शांति की अपील

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों को यकीन नहीं हो रहा कि एक जनप्रतिनिधि, जो लोगों की सुरक्षा और भलाई का जिम्मेदार होता है, ऐसी जघन्य वारदात में शामिल हो सकता है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

By admin