संगीता कालिया को गुरुग्राम का संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया
हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के आईजीपी वाई. पूरन कुमार को रोहतक रेंज का आईजीपी बनाया गया है। वे के.के. राव की जगह लेंगे। गुरुग्राम के भोंडसी में इंडिया रिजर्व बटालियन की डीआईजी संगीता कालिया को गुरुग्राम का संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अब वे गुरुग्राम में पुलिस से जुड़े मामलों में मिलकर काम करेंगी।
अनिल विज से भिड़ गईं थीं संगीता कालिया
इसी तरह, आईपीएस संगीता कालिया एसपी के पद पर रहते हुए सख्त छवि वाले गृहमंत्री अनिल विज से भिड़ गईं थी। दरअसल उस समय संगीता फतेहाबाद एसपी के रूप में कार्यरत थी। तब विज से उनकी बहस हो गई थी। अनिल विज वहां कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। इस बैठक में एक शिकायत की सुनवाई के दौरान विज ने संगीता कालिया को गेटआउट कह दिया था, लेकिन एसपी कालिया बैठक से बाहर नहीं गई। बाद में उनका ट्रांसफर कर दिया गया था।
कौन है संगीता कालिया
आईपीएस संगीता कालिया के पिता धर्मपाल फतेहाबाद पुलिस में पेंटर थे और 2010 में वहां से रिटायर हुए। संगीता ने अपनी पढ़ाई भिवानी से की और 2005 में पहली यूपीएससी परीक्षा दी, लेकिन 2009 में तीसरे प्रयास में परीक्षा पास हुई। संगीता कालिया के मुताबिक, उन्हें पुलिस में आने की प्रेरणा उड़ान सीरियल देख कर और उनके पिता से मिली है। उनके पति विवेक कालिया भी हरियाणा में एचसीएस हैं।