• Mon. Apr 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Haryana Pilot Martyr,10 दिन पहले हुई सगाई, 31 को ड्यूटी पर लौटे… जगुआर विमान क्रेश में शहीद पायलट की कहानी सुन आंसू आ जाएंगे – haryana pilot siddharth martyred in jaguar fighter plane crash in jamnagar

Byadmin

Apr 4, 2025


तरुण जैन, रेवाड़ी: जामनगर में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश होने से रेवाड़ी के फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए। सिद्धार्थ की 10 दिन पहले ही सगाई हुई थी और 31 मार्च को वह ड्यूटी पर लौटे थे। सिद्धार्थ का परिवार रेवाड़ी के सेक्टर-18 में रहता है। सिद्धार्थ की शादी की तैयारियां चल रहीं थी। उनके विवाह की तिथि दो नवंबर तय की गई थी। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात सिद्धार्थ जगुआर फाइटर प्लेन लेकर निकले थे, उनके साथी मनोज भी सवार थे। तकनीकी खामी आने पर सिद्धार्थ ने प्लेन को आबादी एरिया से बाहर लैंड करने की कोशिश की। जामनगर शहर से 12 किलोमीटर दूर खाली मैदान में उन्होंने प्लेन लैंड करने की कोशिश की लेकिन वो क्रैश हो गया और सिद्धार्थ शहीद हो गए। साथी मनोज भी गंभीर घायल हो गए, उन्हें नजदीक के गांव के लोगों ने अस्पताल भिजवाया।पिता और परदादा भी रहे एयरफोर्स में
सिद्धार्थ के मामा के बेटे सचिन यादव बताते हैं कि सिद्धार्थ ने 2016 में एनडीए की परीक्षा पास कर तीन साल की ट्रैनिंग ली थी। दो साल बाद वे फ्लाइट लेफ्टिनेंट बन गए। सचिन बताते हैं कि सिद्धार्थ के पिता सुशील यादव और परदादा भी वायुसेना में सेवा दे चुके हैं। उनके दादा ने अर्धसैनिक बल में सेवा दी थी। परिवार रेवाड़ी के भालखी माजरा का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिद्धार्थ की पार्थिव देह रेवाड़ी लाई जा सकती है। परिजनों के अनुसार पैतृक गांव भालखी माजरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार
पिता वर्तमान में एयरफोर्स से रिटायरमेंट के बाद एलआईसी में नौकरी कर रहे हैं। वहीं 23 मार्च को सगाई के बाद पूरा परिवार बेटे सिदार्थ यादव की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन दो अपै्रल की रात अनहोनी सूचना आई और परिवार सहित पूरा रेवाड़ी गम में डूब गया।

By admin