• Wed. Dec 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Haryana Villages,हरियाणा के गांवों में बनेंगी शहरों जैसी कॉलोनियां, पंचायती जमीन पर नायब सैनी सरकार करने जा रही ये काम – haryana government will built colony like cities in the villages

Byadmin

Dec 25, 2024


चंडीगढ़: हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में अब शहरों की तर्ज पर बहुमंजिला आवासी कालोनियां दिखाई देंगी। विकास एवं पंचायत विभाग के माध्यम से लागू होने वाली इस योजना की शुरूआत पूर्व मनोहर सरकार के समय में हुई थी, लेकिन धरातल पर अब इसे लागू किया गया है। पानीपत जिले के इसराना में पॉयलट प्रोजैक्ट को लागू किया जाएगा। इसके बाद इसे प्रदेश के गांवों में लागू किया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत गांवों में शहरों की कॉलोनियों जैसी सुविधाओं वाली कॉलोनी काटकर सरकार प्लाट बेचेगी। इसराना में एक 56 एकड़ की पंचायती जमीन पर यह कॉलोनी काटी जाएगी।


हाउसिंग बोर्ड में ये प्रयोग किया जा चुका

कॉलोनी में प्लॉट हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तर्ज पर बेचे जाएंगे। पंचायत और विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मंगलवार को कहा कि इससे पहले हाउसिंग बोर्ड में ये प्रयोग किया जा चुका है। बोर्ड में बतौर चेयरमैन अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इसराना विधानसभा क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड से मकान बनवाए थे। तब वह योजना सफल रही थी। अब गांवों में जहां जमीन उपलब्ध होगी, वहां पर शहरों की तरह प्लॉट काटकर बेचने की योजना है।

पंचायतों की सहमति के साथ ही जमीन ली जाएगी
उन्होंने कहा कि संबंधित ग्राम पंचायतों की सहमति के साथ ही जमीन ली जाएगी। प्रदेश में बहुत सारे गांव ऐसे हैं, जहां पंचायती जमीनें हैं और उनका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है, न ही उस जमीन से पंचायतों को कोई आमदनी हो रही है। गांवों में रहने वाले जो लोग शहरों की तर्ज पर बनने वाली कॉलोनियों में रहना चाहते हैं, लेकिन गांव नहीं छोड़ना चाहते। ऐसे लोगों के लिए यह योजना बेहद लाभदायक होगी। ज्यादातर गांवों में यह जमीनें राज्य राजमार्गों तथा गांव के पुराने आवासीय क्षेत्रों से बाहर हैं। ऐसे में लोगों का अपने पुश्तैनी घरों के साथ भी जुड़ाव रहेगा और वह शहरों की तर्ज पर फ्लैट आदि में भी रह सकेंगे।

By admin