• Sun. May 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Heavy Rainfall Delhi Ncr Haryana Mumbai And Other Parts Of India Imd Prediction Monsoon Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 25, 2025


loader


मानसून 2025 में आठ दिन पहले आया है। केरल में झमाझम बारिश हुई है। मानसून की पहली झमाझम के साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक केरल के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई तटीय राज्यों में अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में मानसून 23 से 27 जून के बीच पहुंचेगा। बारिश के बावजूद पंजाब में रविवार से सात दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून की दस्तक के बावजूद मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल उत्तर और पश्चिमी भारत में गर्मी से ज्यादा राहत के आसार नहीं हैं। 




Trending Videos

Heavy Rainfall Delhi NCR Haryana Mumbai and other parts of India IMD prediction Monsoon Updates

2 of 9

मंगलूरु में बारिश
– फोटो : पीटीआई


40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के दौरान पश्चिमी तट केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान गरज-बिजली के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। आईएमडी के मुताबिक, दो-तीन दिन में मानसून गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, आंध्र, पूर्वोत्तर राज्यों, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक और तमिलनाडु के शेष हिस्सों में पहुंच सकता है। लगातार दूसरे साल 2025 में भी औसत से अधिक मानसूनी बारिश का अनुमान है। 


Heavy Rainfall Delhi NCR Haryana Mumbai and other parts of India IMD prediction Monsoon Updates

3 of 9


दिल्ली-UP में कब आएगा मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून के 16 साल बाद हुए जल्द आगमन से दिल्ली में इसके 23-27 जून तक पहुंचने की उम्मीद है। दिल्ली में मानसून आमतौर पर 25 जून के आसपास पहुंचता है। हालांकि मौसम की अनिश्चितताओं को देखते हुए मौसम विभाग ने कोई तारीख नहीं बताई है। यहां 25 से 30 मई तक प्री मानसूनी बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान में 27 मई तक लू से लेकर भीषण लू की स्थिति रहने का अनुमान है। वहीं, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी अगले दो दिन लू सताएगी। मानसून के यूपी में तीन-चार दिन पहले पहुंचने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून की रफ्तार अच्छी है, जिससे यह यूपी में चार दिन पहले 14 जून तक दस्तक दे सकता है।


Heavy Rainfall Delhi NCR Haryana Mumbai and other parts of India IMD prediction Monsoon Updates

4 of 9

अमृतसर में मूसलाधार बारिश
– फोटो : पीटीआई


इससे पहले मौसम के बदले तेवर से शनिवार को मुंबई, दिल्ली-NCR समेत पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, जालंधर व लुधियाना में मूसलाधार बारिश हुई। हरियाणा के हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, पंचकूला व अंबाला में भी बारिश हुई। तस्वीरों में देखिए बारिश के बाद का मंजर—


Heavy Rainfall Delhi NCR Haryana Mumbai and other parts of India IMD prediction Monsoon Updates

5 of 9

हुमायूं रोड, दिल्ली
– फोटो : एएनआई


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस पास के क्षेत्र में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसकी भविष्यवाणी की थी। ठंडी हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है और मौसम सुहावना बना दिया है। 


By admin