• Mon. Nov 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Hezbollah:इस्राइल का बेरूत पर हमला, Idf ने हिजबुल्ला के चीफ ऑफ स्टाफ हेथम तबातबाई को किया ढेर – Israel Kills Hezbollah Top Leader Haytham Tabtabai In Beirut Airstrike

Byadmin

Nov 24, 2025


इस्राइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़ा हमला करते हुए रविवार (23 नवंबर) को हिज्बुल्ला के टॉप नेता हेथम तबातबाई को मार गिराया है। सेना ने एक बयान में हेथम तबातबाई को ईरान समर्थित हिज्बुल्ला का चीफ ऑफ स्टाफ बताया है। हालांकि हिज्बुल्ला ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है। हेथम तबातबाई ने हिज्बुल्ला की राडवान यूनिट का नेतृत्व लीड किया था। जो कि हिज्बुल्ला की एक विशेष ऑपरेशन बल इकाई है।

जून के बाद पहली बार इस्राइल का हमला

इस्राइल ने बेरूत पर जून के बाद पहली बार हमला किया। इसी के साथ हिज्बुल्ला को को चेतावनी दी है कि वे अपने फिर से हथियार न जुटाएं और पुनर्निर्माण न करें। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हुए हमले में पांच लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए हैं। इधर, इस्राइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने एक बयान में कहा कि हम उत्तरी

इस्राइल के निवासियों और इस्राइल राज्य के लिए किसी भी खतरे को रोकने के लिए सख्ती से कार्रवाई करना जारी रखेंगे।



आतंकवादी संगठन को बनाने का कर रहा था काम


सोशल मीडिया पर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। पोस्ट में बताया गया कि कुछ समय पहले, बेरूत के बीचों-बीच IDF ने हिज्बुल्ला के चीफ-ऑफ-स्टाफ पर हमला किया, जो आतंकवादी संगठन को बनाने और फिर से हथियारबंद करने का काम कर रहा था।


पोस्ट में आगे कहा, “प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री और IDF चीफ ऑफ स्टाफ की सिफारिश पर हमले का आदेश दिया। इस्राइल हर जगह और हर समय अपने लक्ष्यों को पाने के लिए काम करने का पक्का इरादा रखता है।”

ये भी पढ़ें: Israel Attack on Lebanon: इस्राइल का बेरूत पर बड़ा हमला, हिजबुल्ला प्रमुख को बनाया निशाना, दी ये चेतावनी



By admin