PWD की मशीनें मौके पर
इस घटना के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) तुरंत हरकत में आया। रास्ता खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनें भेजी गईं। PWD ने फौरन दूसरा रास्ता भी खुलवा दिया। ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो। गाड़ियों को कियाणी-चकलू-कोटी रास्ते से भेजा जाने लगा। हालांकि अभी तीसा-चंबा रोड पूरी तरह नहीं खुल पाया था। लेकिन PWD के लोग और मशीनें वहां काम कर रही थीं।
यहां देखें वीडियो
भूस्खलन से रास्ता बंद
कोटी पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता संजीव अत्री ने बताया कि भूस्खलन से रास्ता बंद हो गया है। कियाणी-चकलू रास्ते से गाड़ियाँ जा रही हैं। जल्द ही तीसा-चंबा रोड भी खोल दिया जाएगा। यह वाकई राहत की बात है कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। PWD की तत्परता से लोगों को ज़्यादा परेशानी नहीं हुई। उम्मीद है कि जल्द ही रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा और लोग सुरक्षित सफर कर सकेंगे। पहाड़ी इलाकों में बारिश के मौसम में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सावधानी बहुत ज़रूरी है।